बिलासपुर में सहायक प्राध्यापक के रिक्त पदों पर भर्ती
छत्तीसगढ़ के शासकीय बिलासा कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय, बिलासपुर में इस वर्ष के लिए सहायक प्राध्यापक (समाजशास्त्र, राजनीति विज्ञान) में पढ़ाने के लिए योग्य आवेदकों से अतिथि व्याख्याता, अतिथि शिक्षण सहायक हेतु आवेदन पत्र निर्धारित तिथि एवं स्थान में आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदक अपने समस्त प्रमाण-पत्र तैयार करके आवेदन को दिनांक 03.02.2025 तक केवल रजिस्टर्ड डाक या हो सके तो वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करे) प्रस्तुत कर सकते हैं।
department name
कार्यालय प्राचार्य, शासकीय बिलासा कन्या
स्नातकोत्तर महाविद्यालय बिलासपुर (छ.ग.)
website- http://bilasagiriscollege.ac.in
omall-bilasagiriscollege_bilaspur@rediffmail.com
post name
सहायक प्राध्यापक
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद
eligibility
अतिथि व्याख्याता को कार्य करने के लिए न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों में शिक्षकों और अन्य शैक्षिक कर्मचारी की नियुक्ति हेतु न्यूनतम अर्हताएं तथा उच्चतर शिक्षा में मानकों के रख-रखाव हेतु अन्य उपाय) संबंधी विनियम, 2018 के प्रावधानों के अनुरूप होगी। इस व्यवस्था के अंतर्गत अतिथि शिक्षण सहायक के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए परन्तु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दिव्यांगजन अभ्यर्थियों के लिये स्नातकोत्तर स्तर पर न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक होने चाहिए।
salary details
1000 प्रति कालखंड
age limit
अधिकतम 65 वर्ष तक।
application last date
दिनांक 03.02.2025
how to apply
आवेदन दिनांक 03.02.2025 को सायं 05:00 बजे तक केवल रजिस्टर्ड डाक अथवा वाहक के हस्ते (कार्यालय से पावती प्राप्त करे) प्रस्तुत कर सकते हैं।
selection process
इस भर्ती के लिए आवेदन के बाद कुल प्राप्त आवेदनों की मेरिट सूची तैयार की जावेगी।
प्राप्त आवेदनों की पदवार अनंतिम मेरिट सूची का प्रकाशन दिनांक 07.02.2025 को महाविद्यालय के सूचना पटल व वेबसाईट पर प्रकाशित किया जावेगा।
गुणानुकम अनुसार अनंतिम सूची में दावा आपत्ति की तिथि 10.02.2025 तक होगी।
अंतिम सूची का प्रकाशन दिनांक 12.02.2025 को किया जावेगा जिसका अवलोकन महाविद्यालय की वेबसाईट अथवा सूचना पटल में किया जायेगा।