विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर छत्तीसगढ़ में तृतीय श्रेणी के रिक्त 10 पदों पर भर्ती
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज के लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम कार्यालय में कुल 06 पदों पर भर्ती किया जाना है, जिसका विवरण-निम्नानुसार है :-
balrampur new recruitment department name
कार्यालयः- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बलरामपुर
स्थान-रामानुजगंज जिला-बलरामपुर (छ०ग०)
E-mail-disaramanujganj@gmail.com
Phone No.-07779-299003
balrampur vacancy post name
चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल
डिप्टी चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल
कार्यालय सहायक / क्लर्क एवं कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 10 पद
eligibility
स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण
salary details
17 हजार रूपये से ऊपर
age limit
45 वर्ष तक की उम्र अधिकतम
application last date
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 07.02.2025 है ।
how to apply in balrampur vidhik seva pradhikran department bharti
दिनांक 07.02.2025 के सायं 5.00 बजे तक स्पीड पोस्ट/कोरियर/पंजीकृत डाक/व्यक्तिगत रुप से आवेदन_जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर स्थान-रामानुजगंज के कार्यालय में प्रेषित किया जा सकता है।
selection process
चयन प्रकिया :- कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको को मिलाकर वरीयता सूची तैयार की जावेगी, जिसमें वरीयता यानी मेरिट सूची के आधार पर सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने वाले विशेष अभ्यर्थी का चयन विभाग द्वारा किया जावेगा। चयन हेतु अभ्यर्थी वरीयता सूची में एक समान अंक प्राप्त होने पर उम्र में बड़े को प्राथमिकता दी जावेगी।
0 Comments