राजनांदगांव के विधिक सेवा प्राधिकरण में रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट), कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ के जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जिला राजनांदगांव, में कार्यालय, लीगल एड डिफेंस कौसिंल सिस्टम हेतु विभिन्न पदों जैसे रिसेप्शनिस्ट- सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टाईपिस्ट) एवं कार्यालयीन पद कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट) कर्मचारियों के संविदात्मक पदों की भर्ती हेतु निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं:-
rajnandgaon vacancy 2025 department name
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव (छ०ग०)
(ए०डी०आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर, राजनांदगांव)
rajnandgaon vacancy 2025 post name
रिसेप्शनिस्ट-सह-डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (टायपिस्ट)
कार्यालय भृत्य (मुंशी/अटेन्डेंट)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 4 पद
clerk recruitment eligibility
ग्रेजुएशन एवं कंप्यूटर परीक्षा उत्तीर्ण
age limit for clerk
अधिकतम वर्ष 45 वर्ष होगी ।
application last date
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि
25-02-2025 संध्या 05:00 बजे तक
how to apply
आवेदन पत्र को कार्यालय, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजनांदगांव,
ए०डी० आर० भवन, जिला न्यायालय परिसर,
राजनांदगांव (छ०ग०) में रखे ड्रॉप बॉक्स में डालकर प्रस्तुत करें।
selection process
उक्त पद हेतु कौशल परीक्षा 100 अंकों की होगी तथा साक्षात्कार 20 अंकों की होगी, इस प्रकार कुल 120 अंकों की परीक्षा होगी। कौशल परीक्षा उपरांत समस्त अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया जायेगा। कौशल परीक्षा हेतु चयनित उम्मीदवार को 250 शब्द के दिये गये एक हिन्दी गद्यांश को लगभग 10 मिनट की समय-सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टंकित करना होगा।
टंकण हेतु फोंटसाईज-14, लाईन-स्पेसिंग 1.5 तथा मार्जिन (टॉप 9.0 सेमी एवं राईट/लेफ्ट/बॉटम 3.0 से०मी०) निर्धारित किया गया है। कौशल परीक्षा Ubuntu (18.04 या अधिक) आपरेटिंग सिस्टम में Libre Office में लिया जायेगा। यूनिकोड हिन्दी (वेदमाता) फोंट का प्रयोग किया जायेगा। परीक्षार्थियों को नियत 10 मिनट की समय सीमा में उक्तानुसार टंकण करना होगा।
कौशल परीक्षा 100 अंक की होगी। टंकण हेतु निर्धारित फोंट व स्पेस सेटिंग, हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी आधा अंक काटा जायेगा। 50 से अधिक अशुद्धि / गलतियां होने पर उत्तर पुस्तिका अमान्य माना जायेगा।