chhattisgarh rojgar mela raipur 2025

छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में रोजगार मेला का आयोजन होगा दिनांक 24 फरवरी 2025 को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 24 फरवरी 2025 को आयोजित किये जाने वाले जॉब फेयर का आयोजन किया गया है जिसकी सभी सूचना नीचे पोस्ट में दी गई है -

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 24 फरवरी 2025 को स्थान रोजगार कार्यालय, पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर, रायपुर में प्रातः 11.00 बजे से सांय 02.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र से रिलायंस निप्पॉन लाईफ इंश्योरेंस एवं सांईराम व्हील्स प्रायवेट लिमिटेड, रायपुर द्वारा स्नातक एवं बी.ई./बी.टेक उत्तीर्ण आवेदको की भर्ती एल.पी.ओ. (केवल विवाहित महिलाओं के लिए), सी.आर.एस., सर्विस एडवॉयजर, टेक्निशियन एवं वारंटी एक्सीक्यूटीव के 46 से अधिक पदों पर वेतनमान रू. 10,000/- से 15000/- प्रतिमाह पर की जावेगी। उक्त पद पर नौकरी के इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने बॉयोडाटा/आधार कार्ड एवं शेक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।


chhattisgarh rojgar mela raipur 2025


department name

जिला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केन्द्र
रायपुर (छ.ग.)

post name

LPO

CRS

CRS

Service Advisor

Technician

warenty Exe

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 46 पद 

eligibility

स्नातक 

salary details

12 हजार तक 

age limit

20 वर्ष से ऊपर

application last date

दिनांक 24 फरवरी 2025

how to apply

दिए गए तिथि को निर्धारित स्थान में उपस्थित होना है ।





Post a Comment

0 Comments