raipur junior research fellow bharti 2025

रायपुर में जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 27 फ़रवरी को

जूनियर रिसर्च फेलो (जेआरएफ) के पद के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन दिनांक 27 फ़रवरी को किया जा रहा है जिसकी सूचना नीचे दी जा रही है जहाँ से ऑफलाइन आवेदन प्रारूप डाउनलोड करके आवेदन कर सकते हैं ।

raipur junior research fellow bharti 2025


department name

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रायपुर
(राष्ट्रीय महत्व का संस्थान)
जी.ई. रोड, रायपुर – 492010 (सी.जी.)
फोन: +91-771-254200
फैक्स: +91-771-2254600
वेबसाइट: www.nitrr.ac.in

post name

Junior Research Fellow

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 1 पद 

eligibility

कंप्यूटर साइंस एवं इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में बी.ई./बी.टेक. और एम.ई./एम.टेक. या (सीएसई/आईटी) में बी.टेक./बी.ई. डिग्री के साथ गेट योग्यता या राष्ट्रीय महत्व के संस्थान/एआईसीटीई से अनुमोदित विश्वविद्यालय/संस्थान से एमसीए/एमएससी (कंप्यूटर विज्ञान/आईटी) समकक्ष न्यूनतम 65% अंकों या 7.0 सीजीपीए (10 में से) के साथ।
नोट: गेट/नेट उत्तीर्ण उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी ।

salary details

{रु. 37,000 प्रति माह + एचआरए (18%) = 43,660/- प्रति माह

age limit

45 वर्ष तक अधिकतम एवं 18 वर्ष न्यूनतम 

application last date

दिनांक 25 फरवरी 2025 तक आवेदन करें 

how to apply

इच्छुक आवेदक विधिवत भरे हुए आवेदन पत्र, सभी शैक्षिक योग्यता अंकतालिकाओं/दस्तावेजों की स्कैन कॉपी, आयु प्रमाण, शोध प्रकाशन, अनुभव प्रमाण पत्र (यदि कोई हो) और अप-टू-डेट बायोडाटा के साथ gpgupta.it@nitrr.ac.in पर 25 फरवरी 2025 (शाम 5.00 बजे) तक या उससे पहले ईमेल भेज सकते हैं। किसी भी प्रश्न के लिए, डॉ. जी पी गुप्ता (पीआई) से +91-9891952480 पर संपर्क करें।

selection process

इंटरव्यू के आधार पर विभाग के नियमों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया संपन्न की जाएगी 



Post a Comment

Previous Post Next Post