Recruitment of 84 posts of PGT TGT and Primary School Teacher in Railway School Bilaspur

रेलवे स्कूल बिलासपुर में पीजीटी टीजीटी एवं प्राइमरी स्कूल टीचर के 84 पदों की भर्ती

अंशकालिक संविदात्मक (Contractual) शिक्षकों की भर्ती

बिलासपुर मंडल के एस.ई.सी. रेल्वे/एच.एस.एस. नंबर-1 एवं नंबर-2 बिलासपुर के स्कूलों हेतु कुल 69 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू (साक्षात्कार) एस. ई. सी. रेलवे एच.एस.एस. नंबर-1 बिलासपुर (पंजाब नेशनल बैंक के पास) में 05-03-2025 को पी.जी.टी. पद के लिए, 06-03-2025 को टी.जी.टी. के लिए तथा 07-03-2025 को पी.एस.टी. के लिए आयोजित किया जाएगा तथा एम.एच.एस./शहडोल स्कूल के टी.जी.टी. एवं पी. एस.टी के कुल 15 पदों हेतु चयन दिनांक 10-03-2025 को Virtual Mode (VC) पर एस.ई.सी. रेलवे/एम.एच.एस./शहडोल स्कूल में किया जाना है। अतः इच्छुक उम्मीदवार 09:00 बजे से 10:00 बजे के बीच निर्धारित स्थान पर रिपोर्ट कर अपना पंजीकरण सुनिश्चित कर सकते हैं। बिलासपुर और शहडोल रेलवे स्कूलों में सत्र 2025-26 के लिए किया जाने वाला चयन प्रक्रिया पूरी तरह से संविदात्मक/अंशकालिक आधार पर होगा। उम्मीदवारों की आयु अधिसूचना जारी होने की तिथि को 18 से 65 वर्ष के बीच होना चाहिए ।


Recruitment of 84 posts of PGT TGT and Primary School Teacher in Railway School Bilaspur


department name

दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे
कार्मिक विभाग, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, बिलासपुर

post name

पीजीटी 
टीजीटी 
प्राइमरी स्कूल टीचर 

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 84 पद 

eligibility

शैक्षिक योग्यता, अर्थात् डिग्री, नातकोत्तर प्रमाण पत्र प्रासंगिक क्षेत्र में डिप्लोमा के समर्थन में प्रमाण पत्र आदि।
स्नातकोत्तर + बीएड 

salary details

अनुबंध की सेवा शर्तें एवं स्थापना नियम संख्या 230/07, 123/09, 66/10, 52/12, 219/13, 139/14, 37/16, 129/18, 127/22 एवं 200/2024 और राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के अधिसूचना दिनांक 28.06.2018. के आधार पर भुगतान किया जायेगा।

age limit

65 वर्ष तक

application last date

दिनांक 05-03-2025 
दिनांक 06-03-2025 
दिनांक 07-03-2025 
दिनांक 10-03-2025 

how to apply

दिनांक 05-03-2025 को पी.जी.टी. पद के लिए, 06-03-2025 को टी.जी.टी. के लिए तथा 07-03-2025 को पी.एस.टी. के लिए आयोजित किया जाएगा तथा एम.एच.एस./शहडोल स्कूल के टी.जी.टी. एवं पी. एस.टी के कुल 15 पदों हेतु चयन दिनांक 10-03-2025 को वाक इन इंटरव्यू में उपस्थित होना है ।

selection process

ए) चयन का तरीका वॉक-इन-इंटरव्यू होगा।

बी) उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एसईसीआर की वेव साइट के बारे में अधिक जानकारी/सूचना की जांच करें

https://secr.indianrailways.gov.in.

1. (Recruitment/News/PressRelease Recruitment-Bilaspur)

2. (Dept/Div. of SECR-Division-BILASPUR-Personnel-Notification)

नोट : आवेदकों की संख्या के आधार पर साक्षात्कार को एक दिन से अधिक तक बढ़ाया जा सकता है। साक्षात्कार में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को कोई टीए/डीए/आवास प्रदान नहीं किया जाएगा।

3. आवश्यक दस्तावेजः उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे साक्षात्कार के समय निर्धारित प्रारूप में आवेदन के साथ और निम्नलिखित दस्तावेजों के साथ सत्यापन के लिए मूल प्रमाण पत्र लाएं।

1. दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफर।

2. प्रमाण में मूल प्रमाण पत्र :-

ए) शैक्षिक योग्यता, अर्थात् डिग्री, नातकोत्तर प्रमाण पत्र प्रासंगिक क्षेत्र में डिप्लोमा के समर्थन में प्रमाण पत्र आदि।

वी) जन्म तिथि के प्रमाण में प्रमाण पत्र। अनुभव के प्रमाण में प्रमाण पत्र, यदि कोई हो।



Post a Comment

Previous Post Next Post