bijapur kendriya vidyalay teacher and computer teachers recruitment 2025

बीजापुर केंद्रीय विद्यालय में शिक्षक एवं कंप्यूटर शिक्षकों की भर्ती के लिए वाक इन इंटरव्यू

चल-साक्षात्कार सूचना

केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर में पूर्णतः अंशकालिक, अनुबंधित आधार पर सत्र 2025-26 के लिए संविदा शिक्षकों के पैनल बनाने हेतु चल-साक्षात्कार का आयोजन दिनांक 11.03.2025 (मंगलवार) को केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर, एजुकेशन सिटी बीजापुर, जिला-बीजापुर छ.ग. के परिसर में किया जाना है। रजिस्ट्रेशन प्रातः 08:00 से 9:00 बजे तक तथा साक्षात्कार प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगा। विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैं:-


bijapur kendriya vidyalay teacher and computer teachers recruitment 2025


department name

केन्द्रीय विद्यालय बीजापुर छ.ग. शन सिटी, जिला- बीजापुर (छ.ग.)

post name

PGT हिन्दी, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, 
TGT हिंदी, संस्कृत, विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान
कम्प्यूटर अनुदेशक
PRT (प्राथमिक शिक्षक)
विशेष शिक्षक (Special Educator)

application last date

दिनांक 11.03.2025 तक आवेदन करें 

how to apply

शैक्षणिक योग्यता, व्यवसायिक योग्यता के.वि.सं के मानदंडों के अनुसार होना आवश्यक है। विस्तृत जानकारी हेतु कृपया विद्यालय की वेबसाइट https://bijapur.kvs.ac.in के सूचना पटल (Announcement) का अवलोकन करें। इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर, पूर्ण रूप से भरकर अपने समस्त दस्तावेजों के साथ 11.03.2025 (मंगलवार) को रजिस्ट्रेशन के समय विद्यालय में जमा करें। विलंब से आने वाले एवं अयोग्य अभ्यर्थियों पर विचार नहीं किया जायेगा। साक्षात्कार हेतु कोई यात्रा एवं दैनिक भत्ता देय नहीं होगा। नियुक्ति एवं सेवा विद्यालय की आवश्यकतानुसार होगी। साक्षात्कार को अंतिम चयन न समझा जाये। समेकित मानदेय की राशि के.वि.सं. के नियमानुसार होगी।




Post a Comment

Previous Post Next Post