छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती के करें ऑनलाइन आवेदन
(वर्चुवल इन्टरव्यू)
कलेक्टर महोदय, जिला दन्तेवाड़ा से प्राप्त अनुमोदन उपरान्त जिला खनिज संस्थान न्यास निधि (डीएमएफ) मद से स्वास्थ्य विभाग अंतर्गत संचालित स्वास्थ्य संस्थाओं में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए स्वास्थ्य सेवाएं सुचारू रूप संचालन हेतु 05 पद चिकित्सा अधिकारी के पदो की संविदा अंतर्गत पात्रता रखने वाले अभ्यार्थियों के लिए संक्षिप्त विज्ञपित वर्चुवल इन्टरव्यू के माध्यम से चयन किया जाना है।
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
जिला दक्षिण बस्तर दन्तेवाड़ा (छ०ग०)
Phone N0. -07856-252280,Fax-252783
EMailID-cmho.dantewada@gmail.com
post name
चिकित्सा अधिकारी
number of posts
कुल पदों की संख्या - 05
eligibility
mbbs
salary details
1,20,000
application last date
दिनांक 08.03.2025 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे तक
how to apply
आवेदन भरने की अंतिम तिथि :- 08.03.2025 दिन शनिवार प्रातः 10:00 बजे तक ।
वर्चुवल इन्टरन्यू तिथि :- 08.03.2025 दिन शनिवार प्रातः 11:00 बजे से ।
(उपरोक्त पद की भर्ती पूर्ण होने तक प्रत्येक शनिवार को प्रातः 11:00 बजे वर्चुवल इन्टव्यू जारी रहेगा) 04 अभ्यार्थी इस लिंक के माध्यम से अपनी योग्यता संबंधित विवरण अपलोडकर सकेगें।
https://forms.gle/BFd8XaSw7b9L4Fj29
(नोटः- आवदेन द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर ऑनलाइन साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय एवं वर्यूवल लिंक आवदेन को उपलब्ध कराया जायेगा, अभ्यर्थी आवेदन भरते समय व्हाट्सप मोबाईल नम्बर देवें।)