cg district kanker govt jobs vacancy 2025 for class three and class fourth

छत्तीसगढ़ जिला कांकेर में सरकारी नौकरी के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की वेकेंसी

कार्यालय जिला पंचायत कांकेर द्वारा विभिन्न जिला मिशन एवं विकासखण्ड मिशन कार्यालयों में निम्नानुसार स्वीकृत रिक्त पद एकमुश्त मासिक वेतन आधार पर भरे जाने हेतु पदवार निर्धारित आरक्षण एवं अर्हता के अनुसार योग्यता रखने वाले पात्र आवेदकों से दिनांक 15/04/20.25. को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत उ.ब. कांकेर के नाम से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने हेतु वेबसाईट www.kanker.gov.in जिले की वेबसाइट में दिये गये स्वीकृत रिक्त पदों पर भर्ती" से संबंधित सभी जानकारी/नियम-शर्तें, पदवार निर्धारित योग्यता/अर्हता, पदवार आरक्षण आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं तथा निर्धारित तिथि एवं समय तक आवेदन कर सकते है।

cg district kanker govt jobs vacancy 2025 for class three and class fourth


department name

कार्यालय जिला पंचायत उत्तर बस्तर कांकेर (छ.ग.)
कार्यालय दूरभाष क.-07868-241282
फैक्स क्र.-07868-241482
ई-मेल zp-kanker.cg@nic.in

post name

विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक (जनपद पंचायत)

लेखापाल (जिला पंचायत जनपद पंचायत)

लेखा सह एम आइ एस सहायक (जिला पंचायत जनपद पंचायत )

भृत्य (जिला पंचायत)

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 5 पद 

application last date

दिनांक 15/04/20.25 तक आवेदन करें ।

how to apply

दिनांक 15/04/20.25 को सायं 5:00 बजे तक कार्यालय जिला पंचायत उ.ब. कांकेर के नाम से ऑफलाइन आवेदन आमंत्रित किया जाता है।



Post a Comment

0 Comments