cg district raipur 5th pass jobs for 120 post vacancies

छत्तीसगढ़ जिला रायपुर में पांचवी पास के लिए कुल 120 पदों की वेकेंसी

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा दिनांक 21 मार्च 2025 को आयोजित किये जाने वाले जॉब फेयर की सूचना

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दिनांक 21 मार्च 2025 को स्थान- सांस्कृतिक भवन, गुरूघासीदास चौक, नेवरा, तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर में में प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.00 बजे तक जॉब फेयर आयोजित है। जिसके माध्यम से निजी क्षेत्र के नियोजक Rapid Carewell Services (RCS) रायपुर द्वारा 5वीं या कम उत्तीर्ण आवेदको की भर्ती सिक्यूरिटी गार्ड (तिल्दा एवं रायपुर तथा सिलतरा के लिए) के 120 से अधिक पदों पर वेतनमान रू. 12,000/- से 14,000/- (पी.एफ. एवं ईएसआईसी. के साथ) प्रतिमाह की दर पर की जावेगी। उक्त पद पर नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्य आवेदक निर्धारित तिथि एवं स्थल पर अपने आधार कार्ड, पासपोर्ट साईज फोटो एवं शैक्षणिक, तकनीकी योग्यता के प्रमाण पत्रों की छायाप्रति के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। अधिक जानकारी के लिए आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर में भी संपर्क कर सकते है।


cg district raipur 5th pass jobs for 120 post vacancies


department name

राष्ट्रीय रोजगार सेवा छत्तीसगढ़ 
जिला रोज़गार एवं स्वरोज़गार मार्गदर्शन केन्द्र
रायपुर (छ.ग.)

post name

सिक्यूरिटी गार्ड 
(तिल्दा एवं रायपुर तथा सिलतरा के लिए) 

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 120

eligibility

पांचवी पास 

salary details

12 हजार 

age limit

45 वर्ष 

application last date

दिनांक 21 मार्च 2025 तक आवेदन करें 

how to apply

दिनांक 21 मार्च 2025 को स्थान- सांस्कृतिक भवन, गुरूघासीदास चौक, नेवरा, तिल्दा-नेवरा, जिला रायपुर में रोजगार मेला आयोजित है 



Post a Comment

0 Comments