जिला सुकमा छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती
छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग नवा रायपुर छ.ग. के अनुसार अटल नगर दिनांक 01.10. 2024 एवं क्रमांक / 10478/मबावि/मसमि/ सखी-4/24-25 नवा रायपुर दिनांक 27.11. 2024 के परिपालन में छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र क्रमांक/4077 दिनांक 14.11.2022 के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन नवीन वित्तीय मापदण्ड एवं मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सखी वन स्टॉप सेंटर का नवीन मागदर्शिका 2022 मापदण्ड अनुसार संचालन किया जाना है।
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पूर्व में संचालित सखी वन स्टॉप सेंटर सुकमा में दैनिक कार्यो के संचालन हेतु साइको सोशल काउंसलर 01 पद, पैरा लीगल कार्मिक/वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद, कार्यालय सहायक 01 पद, सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है।
department name
कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग
(सखी वन स्टॉप सेंटर) जिला-सुकमा (छ.ग.)
post name
Psycho-social Counsellor
Para Legal Personnel/Lawyer
Para Medical Personnel
Office Asssistant With Computer Knowledge
Security Guard/Night Guard
number of posts
कुल पदों की संख्या - 7 पद
application last date
दिनांक 31-03-25 तक आवेदन करें ।
how to apply
इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) पद हेतु दिनांक 17-03-2025 से दिनांक 31-03-25 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक पता-कार्यालय जिला कार्यकम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सुकमा पिन कोड-494111 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/ स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है। विज्ञापन की विस्तृत जानकारी जिले के वेबसाईट / महिला एवं बाल विकास विभाग सुकमा के सूचना पटल पर देखी जा सकती है।
selection process
नियुक्ति प्रक्रियाः-मिशन शक्ति अतर्गत जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (DHEWजिला स्तरीय हब) के लिए विस्तृत चयन प्रक्रिया के निर्देश दिए गए है, जिसका अनुश्रवण करते हुए निम्नानुसार कार्यवाही जिला स्तरीय चयन समिति के द्वारा किया जावेगा।
0 Comments