जिला पंचायत जांजगीर चाम्पा में ग्रेजुएट एवं कंप्यूटर डिग्री वाली सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में गठित चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला/विकासखण्ड स्तर पर स्वीकृत रिक्त पद लेखा सह एमआईएस सहायक (संविदा) पद हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक- 09 अप्रैल, 2025 तक कार्यालयीन समयः 5.00 बजे तक विज्ञापन में दर्शित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम स्व-प्रमाणित फोटो के साथ कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) 495668 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है।
department name
कार्यालय जिला पंचायत जांजगीर-चांपा
post name
लेखा सह एमआईएस सहायक
number of posts
कुल पदों की संख्या - पद-1 अ.पि.व. (मुक्त)
eligibility
वाणिज्य विषय पर स्नातक उत्तीर्ण ।
कम्प्युटर मे एक वर्षीय डिप्लोमा एवं टेली सर्टिफिकेट ।
स्नातक उपरांत लेखा से संबंधित 02 वर्षीय अनुभव
salary details
(वेतनमान एकमुश्त मासिक रु 23350/-)
age limit
45 वर्ष तक अधिकतम
application last date
दिनांक 09 अप्रैल, 2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत जांजगीर-चांपा, जिला जांजगीर-चांपा (छ.ग.) 495668 के पते पर आवेदन भेजें ।
0 Comments