cg psc new recruitment for 2025

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नया रायपुर कार्यालय द्वारा रिक्त 30 पदों में भर्ती

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग नया रायपुर कार्यालय द्वारा रिक्त 30 पदों में भर्ती के लिए सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक (वाणिज्य एवं उद्योग विभाग) पदों हेतु आवेदन ऑनलाइन विभागीय वेबसाइट के माध्यम से मंगाए जा रहे है जिसकी सभी सूचना नीचे दी जा रही हैं -


cg psc new recruitment for 2025


department name

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर अटल नगर (छ.ग.)

post name

सहायक संचालक उद्योग/प्रबंधक
राजपत्रित - द्वितीय श्रेणी

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 30 पद 

eligibility

किसी भी विषय में इंजीनियरिंग उपाधि

अथवा

औद्योगिक रसायशास्त्र, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, भौतिकशास्त्र, रसायनशास्त्र में स्नातकोत्तर उपाधि

अथवा

मान्यता प्राप्त संस्था से एमबीए / पीजीडीएम (एआईसीटीई)

टीप:-

वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के पत्र क्रमांक एफ 1-2/2024/11/6 रायपुर, दिनांक 27/06/2024 के अनुसार एमबीए की डिग्री की न्यूनतम अवधि 02 वर्ष होगी। पीजीडीएम के अतिरिक्त प्रबंधन में अन्य स्नातकोत्तर पत्रोपाधि (जैसे पीजीडीबीएम, पीजीडीबीए इत्यादि) को मान्य नहीं किया जाएगा।

salary details

वेतन मैट्रिक्स :- वेतन मैट्रिक्स लेवल-12
इसके साथ नए आदेशों के अनुसार महंगाई भत्ता समय समय पर दिए जायेंगे ।

age limit

45 वर्ष तक 

application last date

ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 10/03/2025 मध्यान्ह 12:00 बजे से दिनांक 08/04/2025 रात्रि 11:59 बजे तक

परीक्षा की तिथि : 06 जुलाई 2025

how to apply

ऑनलाइन आवेदन विभागीय वेबसाइट में दिए गये लिंक से कर सकते हैं ।

selection process

लिखित परीक्षा दो चरणों में होगी फिर उसके बाद इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जायेगा 





Post a Comment

Previous Post Next Post