छत्तीसगढ़ सरकार पंचायत विभाग में सहायक ग्रेड 3, डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं अन्य पदों की भर्ती
पंचायत सचालनालय अंतर्गत Revamped राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना में अधोलिखित रिक्त संविदा पदों पर छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 एवं पंचायत संचालनालय द्वारा राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान हेतु जारी मार्गदर्शिका के आदेश क्रमांक / पंचा/आरजीएसए/144B/2025/762 दिनांक 13.03.2025 में विहित प्रावधान अनुसार निर्धारित सेवा शर्तों, अर्हता एवं योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों से दिनांक 24.03.2025 से दिनांक 15.04.2025 सायं 5:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र विभागीय वेब पोर्टल (https://dpcg.cgstate.gov.in/) में आमंत्रित किये जाते है, पदों का विवरण निम्नानुसार हैं :-
department name
पंचायत संचालनालय, छत्तीसगढ़ विकास भवन,
सेक्टर 19, नार्थ ब्लॉक, भूतल नवा रायपुर, अटल नगर
दूरभाष कमांक-0771-2960272
e-mail- dp.cg@nic.in
Website-www.dpcg.cgstate.gov.in
post name
राज्य समन्वयक
विषय विशेषज्ञ
सहायक राज्य समन्वयक
डाटा एंट्री ऑपरेटर
सहायक ग्रेड 3
number of posts
कुल पदों की संख्या - 16 पद
eligibility
शासकीय/अर्द्धशासकीय अनुभव हेतु (प्रत्येक वर्ष हेतु 02 अंक)
अधिकतम 10 अंक (पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में कार्यानुभव को प्राथमिकता)
कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा (एम.एस. ऑफिस) के अंको का अधिभार - 20%
साक्षात्कार - 10 अंक
application last date
दिनांक 15.04.2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
दिनांक 24.03.2025 से दिनांक 15.04.2025 सायं 5:00 बजे तक ऑनलाईन आवेदन पत्र जमा करना है ।
selection process
राज्य एवं जिले में प्राप्त कुल आवेदन पत्रों को मेरिट आधार पर सूचीबद्ध किया जावेगा एवं 01 पद के विरूद्ध 10 प्रतिभागियों को कौशल परीक्षा के लिए तथा उनमें से 01 पद के विरूद्ध 05 प्रतिभागियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जावेगा। तद्धपरांत निर्धारित अर्हता के प्राप्तांकों में कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार में प्राप्त अंको को जोड़ते हुए अंतिम चयन सूची तैयार की जावेगी।
मूल प्रमाण पत्रों की जांच / कम्प्यूटर प्रायोगिक परीक्षा / साक्षात्कार के उपरांत सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक की नियुक्ति का आदेश संबंधित सक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया जावेगा। शेष आवेदकों को प्रतीक्षा सूची में रखा जावेगा एवं पद रिक्त होने पर उसी प्रतीक्षा सूची से भरा जावेगा। प्रतीक्षा सूची एक वर्ष के लिए मान्य होगी।
0 Comments