जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़ में ऑफिस असिस्टेंट क्लर्क भृत्य मुंशी अटेंडेंट पदों की भर्ती
कायार्लय जिला सेवा विधिक प्राधिकरण रायगढ, जिला रायगढ (छ०ग०) के अंतर्गत संचालित लीगल एड डिफेंस कौंसिल रायगढ के स्थापना हेतु नालसा के पत्र क्रमांक एल डी सी एस दिनांक 24.08.2022 की कंडिका 02 एवं छत्तीसगढ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के पत्र क्रमांक 7490 बिलासपुर दिनांक 11.11.2024 में लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम कार्यालय हेतु मानव संसाधन Human Resources and Suproting Staff पदों के अतिरिक्त आवश्यता के संबंध में निर्देशानुसार निम्नलिखित पद में निर्धारित मानदेय पर नियुक्ति किये जाने हेतु भारतीय नागरिकों से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :-
department name
कार्यालयः - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ
post name
Office Assistant/Clerks
Office Peon (Munshi/Attendant)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 4 पद
eligibility
Office Assistant/Clerks - ग्रेजुएट + कंप्यूटर कोर्स
Office Peon (Munshi/Attendant) - आठवीं पास
salary details
Office Assistant/Clerks
17,000/-
Office Peon (Munshi/Attendant)
10,000/-
age limit
45 वर्ष तक
application last date
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि - 27/03/2025 संध्या 05 बजे तक
how to apply
आवेदक अपना आवेदन पत्र स्वयं उपस्थित होकर कार्यालय जिला विधिक प्राधिकरण रायगढ़ (छ.ग.) में रखे गये ड्राप बॉक्स में सीधे जमा करेंगे या रजिस्टर्ड. पोस्ट, स्पीडपोस्ट के माध्यम से भेजे जा सकते हैं। अन्य किसी माध्यम से प्रेषित आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संख्या 05.00 बजे तक होगी।
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 27.03.2025 की संध्या 05.00 बजे के पश्चात आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे ।
चयन विधि
जिन अभ्यर्थियों का आवेदन पत्र समय अवधि में कार्यालय में प्राप्त होगा, उन आवेदन पत्रों की भर्ती कमेटी, सब कमेटी द्वारा निर्धारित की गयी प्रक्रिया के अनुसार छटनी के पश्चात आवेदकों को रोल नंबर आबंटित किया जावेगा। आबंटित रोल नंबर, नाम, पिता/पति का नाम एवं पता सहित सूची, परीक्षा की तिथि, समय एवं स्थान की जानकारी जिला एवं सत्र न्यायालय, रायगढ़ छत्तीसगढ़ की वेबसाई 5/13 districts.ecourts. gov.in/raigarh पर अपलोड की जाएगी। कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के सूचना बोर्ड पर भी योग्य उम्मीदवारों की सूची चस्पा की जाएगी तथा वेबसाईट में भी दी जावेगी। उम्मीदवार वेबसाईट से अपना रोल नंबर डाउनलोड कर सकेंगे।
0 Comments