छत्तीसगढ़ में शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन
Online application for Shorthand and Typing Computer Skill Test 2025 in Chhattisgarh
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद्, लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के माध्यम से परिषद् द्वारा हिन्दी /अंग्रेजी शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतितिनट की गति से एवं हिन्दी / अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की गति 5000, 8000, एवं 10000 Key डिप्रेशन प्रतिघण्टा के मान से परीक्षाएं आयोजित किये जाने हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित है। आवेदन भरने के संबंध में विस्तृत जानकारी (शी.मु.कौ.प. परिषद् की वेबसाईट https://ctsp.cg.nic.in/ पर उपलब्ध है) का अवलोकन करें, जिसमें ऑनलाईन आवेदन संबंधी आवश्यक दिशा निर्देश उपलब्ध है। इच्छुक अभ्यार्थी जो निर्धारित शैक्षणिक अर्हता कक्षा 10 वी उत्तीर्ण एवं 16 वर्ष की आयु पूर्ण करते हो वे ऑनलाईन आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। अभ्यार्थियों के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की तिथि 02/04/2025 से 22/04/2025 निर्धारित की गई है।
department name
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा परिषद्
लोक शिक्षण संचालनालय ब्लॉक-सी, प्रथम तल
इन्द्रावती भवन नवा रायपुर
अटल नगर, छत्तीसगढ़
परीक्षा का नाम
शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा
हिन्दी /अंग्रेजी शीघ्रलेखन में 100 शब्द प्रतितिनट की गति से
हिन्दी / अंग्रेजी कम्प्यूटर मुद्रलेखन की गति 5000, 8000, एवं 10000 Key डिप्रेशन प्रतिघण्टा के मान से परीक्षाएं
eligibility
शैक्षणिक अर्हता कक्षा 10 वी उत्तीर्ण
age limit
न्यूनतम 16 वर्ष
application last date
दिनांक 22.04.2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
समस्त शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले इच्छुक अभ्यार्थियों को आगामी आयोजित शीघ्रलेखन एवं मुद्रलेखन कम्प्यूटर कौशल परीक्षा में दिनांक 02.04.2025 से 22.04.2025 तक आवेदन करते समय निम्नानुसार दिशा निर्देशों का पालन करते हुये ऑनलाईन आवेदन करना है -
online application process
* पास पोर्ट फोटो अपलोड करते समय ध्यान रखे कि फोटो वर्तमान का हो जिससे परीक्षा केन्द्र में निरीक्षण में किसी प्रकार की असुविधा की परिस्थिति उत्पन्न न हो।
* फोटो में मात्र पास पोर्ट फोटो ही मान्य होगा, सेल्फि अथवा किसी समारोह में लिया गया फोटो अमान्य किया जा सकेगा।
* परिषद् द्वारा चाही गयी शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र एवं हस्ताक्षर स्पष्ट होना चाहिए अवलोकन नही हो पाने की परिस्थिति में आवेदन अस्वीकार किया जा सकेगा।
* प्रत्येक परीक्षा के लिए एक ही आवेदन स्वीकार किये जायेगे, एक परीक्षा हेतु एक से अधिक आवेदन अस्वीकृत किये जायेगें, जिसके शुल्क की वापसी का किसी भी प्रकार का कोई प्रायोजन नही है।
टीपः-परिषद् इस परीक्षा को ऑनलाईन एवं साफटवेयर के माध्यम से संपूर्ण राज्य में आयोजित करता है, जिसके लिए आवश्यक व अनिवार्य संशाधनों की उपलब्धता के आधार पर परीक्षा केन्द्रों व सुविधा यूक्त स्थानो का चयन करता है।
अतः परिषद् किसी भी अभ्यार्थी को किसी भी संभाग के परीक्षा केन्द्र में परीक्षा हेतु केन्द्र आबंटित कर सकता है।
0 Comments