दंतेवाड़ा में बारहवी कंप्यूटर एवं स्नातकोत्तर पास के लिए सरकारी नौकरी वेकेंसी
दंतेवाड़ा में बारहवी कंप्यूटर एवं स्नातकोत्तर पास के लिए सरकारी नौकरी वेकेंसी सूचना जारी की गई है जिसकी जानकारी इस पोस्ट में दी जा रही है जिसमे आई.एफ.सी. एंकर एवं अन्य पद की भर्ती, यह भर्तियां पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान अंतर्गत गठित कलस्टर संगठन के स्वामित्व के अधीन होगी। इसका किसी भी शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।
department name
एकता महिला संकुल स्तरीय संगठन कुआकोण्डा
विकासखण्ड – कुआकोण्डा जिला-दन्तेवाड़ा (छ०ग०)
post name
आई.एफ.सी. एंकर
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति
number of posts
कुल पदों की संख्या - 5 पद
eligibility
आई.एफ.सी. एंकर - स्नातकोत्तर + कंप्यूटर
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति - बारहवीं पास
salary details
आई.एफ.सी. एंकर - 30 हजार
सामुदायिक स्त्रोत व्यक्ति - 8 हजार
application last date
अंतिम तिथि 05/04/2025 है ।
how to apply
आवेदन करने की अंतिम तिथि 05/04/2025 तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुआकोण्डा (एन०आर०एल. एम० शाखा) जिला दन्तेवाड़ा छ.ग. के पते पर भेजे जा सकते है।
0 Comments