jashpur govt jobs vacancy 2025 for peon watchmen driver assistant grade 2

छत्तीसगढ़ के जिला जशपुर कृषि विभाग में भृत्य, चौकीदार, वाहन चालक, सहायक ग्रेड 2 पदों की भर्ती

जशपुर कृषि विभाग में संविदा नियुक्ति हेतु विस्तृत भर्ती सूचना 

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय द्वारा कृषि विज्ञान केन्द्र, जशपुर (छ.ग.) में भृत्य चौकीदार वाहन चालक सहायक ग्रेड 2 की भर्ती के लिए वेकेंसी सूचना जारी कर 2 अप्रैल तक आवेदन मंगाया गया है जिसकी सभी जानकारी नीचे दी जाकर पीडीएफ में साथ में दी गई है -


jashpur govt jobs vacancy 2025 for peon watchmen driver assistant grade 2


department name

इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) कृषि विज्ञान केन्द्र, डूमरबहार, जशपुर
मोबा.: 07765233765
ईमेल: kvk.jashpur@igkv.ac.in

post name

सहायक वर्ग-II

वाहन चालक

भृत्य

चौंकीदार

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 5 पद 

eligibility

सहायक वर्ग - 2
किसी भी विषय में स्नातक ।
डाटा एंट्री ऑपरेटर / प्रोग्रामिंग में 01 वर्षीय डिप्लोमा ।
कम्प्यूटर के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी।


वाहन चालक

आठवी कक्षा उत्तीर्ण
हल्के वाहन चालक का जीवित लाइसेंस
(परिचालन हेतु कौशल परीक्षा ली जावेगी)

भृत्य
पांचवी कक्षा उत्तीर्ण


चौकीदार
पांचवी कक्षा उत्तीर्ण

application last date

दिनांक 02/04/2025 तक आवेदन करें ।

how to apply

दिए गए निर्देशों के अनुसार सभी दस्तावेजों के साथ वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख, कृषि विज्ञान केन्द्र, डुमरबहार, पोस्ट शेखरपुर, व्हाया - लुड़ेग, विकासखण्ड पत्थलगांव, जिला जशपुर (छ.ग.), पिन - 496220 के पते पर डाक से दिनांक 02/04/2025 तक आवेदन करें ।



Post a Comment

0 Comments