jila panchayat bastar recruitment for class three and class fourth

जिला पंचायत बस्तर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती

मिशन संचालक, विकास आयुक्त कार्यालय SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, सेक्टर 19, द्वितीय तल, ब्लाक, नवा रायपुर, अटल नगर, छ०ग० शासन का आदेश क्रमांक/3357/नार्थ वि-6/NRLM/HR&A/2025 रायपुर दिनांक 17-01-2025 में निहित निर्देशानुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के अन्तर्गत उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति (निश्चित वेतन) पर निर्धारित प्रारूप में कम्प्युटर / टाईपराईटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर (छ०ग०) के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 24/03/2025 तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा।


jila panchayat bastar recruitment for class three and class fourth


department name

कार्यालय कलेक्टर जिला बस्तर जगदलपुर (छ०ग०)

post name

विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक

क्षेत्रीय समन्वयक

लेखापाल

लेखा सह एसआईएस सहायक

भृत्य

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 16 पद 

age limit

45 वर्ष तक 

application last date

अंतिम तिथि 24/03/2025 तक है।

how to apply

आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर (छ०ग०) के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 24/03/2025 तक आमंत्रित किये जाते है।

selection process

यदि आवेदक जिला पंचायत बस्तर की इस भर्ती में किसी भी प्रकार से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस भर्ती प्रक्रिया में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न करता है तो अभ्यर्थी की उम्मीदवारी निरस्त करके आवश्यकता के अनुसार कार्यवाही की जा सकेगी।


Post a Comment

0 Comments