जिला पंचायत बस्तर में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी पदों की भर्ती
मिशन संचालक, विकास आयुक्त कार्यालय SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, सेक्टर 19, द्वितीय तल, ब्लाक, नवा रायपुर, अटल नगर, छ०ग० शासन का आदेश क्रमांक/3357/नार्थ वि-6/NRLM/HR&A/2025 रायपुर दिनांक 17-01-2025 में निहित निर्देशानुसार राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" के अन्तर्गत उनके सम्मुख दर्शाये विवरण अनुसार संविदा नियुक्ति (निश्चित वेतन) पर निर्धारित प्रारूप में कम्प्युटर / टाईपराईटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, बस्तर जिला, जगदलपुर (छ०ग०) के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 24/03/2025 तक आमंत्रित किये जाते है। निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नही किया जावेगा।
0 Comments