jila panchayat raipur recruitment vacancy for data entry operator and other posts

जिला पंचायत रायपुर में डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं क्षेत्रीय समन्वयक पदों की भर्ती

रायपुर छत्तीसगढ़ के राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" अंतर्गत संविदा नियुक्ति हेतु आवेदन

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान" अंतर्गत जिला रायपुर के विकासखण्ड हेतु निम्नलिखित पदों व उनके सम्मुख दर्शाये विवरण के अनुसार संविदा नियुक्ति (एकमुश्त वेतन) हेतु आवेदन छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (संविदा नियुक्ति) नियम 2012 के तहत निर्धारित प्रारूप में कम्प्यूटर अंकित अथवा स्पष्ट अक्षरों में हाथ से भरा हुआ आवेदन केवल रजिस्टर्ड डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 26.03.2025 तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किए जाते है।


jila panchayat raipur recruitment vacancy for data entry operator and other posts


department name

कार्यालय जिला पंचायत रायपुर छ०ग०
जिला मिशन प्रबंधन इकाई (DMMU) 
छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान"

post name

क्षेत्रीय समन्वयक

अनारक्षित 02
अ.ज.जा. 01
अ.पि.व. 01

वेतन 26,490.00

शिक्षा- स्नातक उत्तीर्ण । 
कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा/सर्टिफिकेट ।
अनुभव स्नातक उपाधि परियोजनाओं में कम से कम 01 वर्ष  गैर-शासकीय संस्था से अनुभव ।


डाटा एण्ट्री ऑपरेटर

अ.ज.जा. 01

वेतन  23,350.00

शिक्षा- 1. मान्यता प्राप्त शिक्षा मण्डल से 12वीं (10+2) परीक्षा उत्तीर्ण।

कम्प्यूटर में एक वर्षीय डिप्लोमा 
हिन्दी एवं अंग्रेजी में डाटा एण्ट्री की गति 8000 की (Key) डिप्रेशन प्रतिघंटा
(गति के संबंध में कौशल परीक्षा ली जाएगी)।

02 वर्ष का शासकीय/अर्द्धशासकीय संस्था से अनुभव।

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 5 पद 

application last date

अंतिम तिथि 26.03.2025 तक है ।

how to apply

आवेदन स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रायपुर के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 26.03.2025 तक कार्यालयीन अवधि में आमंत्रित किए जाते है।



Post a Comment

0 Comments