कोरिया जिला पंचायत में स्नातक एवं कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण लोगों हेतु सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में क्षेत्रीय समन्वयक (अ.ज.जा. मुक्त 01, अ.पि.व. मुक्त 01), लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (अनारक्षित मुक्त 01, अ.पि.व. मुक्त 01) एवं डाटा एंट्री आपरेटर (अनारक्षित मुक्त 01) के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक- 24.03.2025 कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला कोरिया के वेबसाईट https://korea.gov.in पर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।
0 Comments