korea jila panchayat graduate and computer pass govt jobs vacancy 2025

कोरिया जिला पंचायत में स्नातक एवं कंप्यूटर कोर्स उत्तीर्ण लोगों हेतु सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में क्षेत्रीय समन्वयक (अ.ज.जा. मुक्त 01, अ.पि.व. मुक्त 01), लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (अनारक्षित मुक्त 01, अ.पि.व. मुक्त 01) एवं डाटा एंट्री आपरेटर (अनारक्षित मुक्त 01) के स्वीकृत संविदा रिक्त पदों की भर्ती हेतु वांक्षित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक- 24.03.2025 कार्यालयीन समय सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जाता है। जानकारी तथा आवेदन पत्र प्रारूप जिला कोरिया के वेबसाईट https://korea.gov.in पर देखा व डाउनलोड किया जा सकता है। अन्य जानकारी कार्यालय जिला पंचायत कोरिया के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है।


korea jila panchayat graduate and computer pass govt jobs vacancy 2025



department name

कार्यालय जिला पंचायत-कोरिया (छत्तीसगढ़) 
जिला मिशन प्रबंधन इकाई "बिहान"

post name

क्षेत्रीय समन्वयक (कुल-02 पद)

लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (कुल-02 पद)

डाटा एण्ट्री ऑपरेटर (कुल-01 पद)

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 5 पद 

application last date

आवेदन दिनांक 24.03.2025 तक करें ।

how to apply

आवेदन दिनांक 24.03.2025 तक स्वीकार किये जायेंगे। समस्त शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी दस्तावेज (स्व प्रमाणित) की प्रति सहित पंजीकृत / स्पीड डाक के माध्यम से दिनांक 24.03.2025 तक सांय 05:00 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कोरिया कार्यालय में प्रेषित किया जावे। 

Post a Comment

0 Comments