krishi vibhag jila raipur vacancy 2025

कृषि एवं मौसम विभाग जिला रायपुर छत्तीसगढ़ में रिक्त पद में भर्ती

इंदिरा गाँधी कृषि विष्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित कृषि मौसम अनुसंधान परियोजना, कृषि मौसम विज्ञान विभाग रायपुर में निम्नलिखित रिक्त पदों पर निश्चित वेतन में संविदा के माध्यम से नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.) को सम्बोधित / स्पीड पोस्ट/पंजीकृत डाक से दिनांक 28 मार्च 2025 सायंकाल 5.00 बजे तक छत्तीसगढ़ के मूल निवासियों से विज्ञापन में दर्शित निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किए जाते हैं। निर्धारित तिथि के पश्चात् प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जावेगा। डाक द्वारा बिलंब से प्राप्त आवेदन पत्र पर विभाग जिम्मेदार नहीं होगा। व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में सीधे / खुला अथवा कोरियर द्वारा प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जावेंगे। पदों का विवरण निम्नानुसार है :-


krishi vibhag jila raipur vacancy 2025


department name

कृषि मौसम विज्ञान विभाग
Department of Agricultural Meteorology
इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
Indira Gandhi Krishi Vishwavidyalaya
कृषक नगर, रायपुर 492012 Krishak Nagar, Raipur-492012 (C.G.)

post name

मेट्रोलॉजिकल आब्जर्वर

किसी मान्यता प्राप्त कृषि विष्वविद्यालय से बीएस.सी. (कृषि/उद्यानिकी / कृषि बायोटेक्नोलाजी) अथवा बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी) में न्यूनतम द्वितीय श्रेणी में स्नातक उपाधि अथवा किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीएस.सी. स्नातक में न्यूनतम 55 प्रतिशत अंको के साथ द्वितीय श्रेणी में उपाधि ।

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 1 पद 

eligibility

शैक्षणिक अर्हता :-
"इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय भर्ती विनियम, 2016" के अनुसार होगी ।

salary details

23350/-

age limit

45 वर्ष तक 

application last date

आवेदन की अंतिम तिथि 28 मार्च 2025

how to apply

आवेदन पत्र विभागाध्यक्ष, कृषि मौसम विज्ञान विभाग, इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर (छ.ग.)  के पते पर भेजें ।

selection process

पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची दिनांक 20 अप्रैल 2025 को विश्वविद्यालय की वेवसाइट www.igkv.ac.in पर अपलोड की जावेगी। जिन अभ्यर्थियों को अपना दावा आपत्ति प्रस्तुत करना होगा, वे सूची प्रसारित होने के 07 दिवस के अंदर प्रस्तुत करेंगे। निर्धारित तिथि पश्चात् प्राप्त दावा आपत्ति पर विचार नहीं किया जावेगा ।

आवेदन पत्र का प्रारूप एवं अन्य समस्त संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय की वेवसाईट www.igkv.ac.in पर उपलब्ध है। आवेदन पत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट से भी डाउनलोड किया जा सकता है ।



Post a Comment

0 Comments