chhattisgarh higher education department vacancy 2025 | छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के लिए वेकेंसी

chhattisgarh higher education department vacancy 2025 | छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग में रिक्त पदों के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ में कार्यालय आयुक्त उच्च शिक्षा संचालनालय द्वारा इस वर्ष की भर्ती के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु महासमुंद जिले के महाविद्यालय में अध्यापन व्यवस्था के लिए पात्र एवं निर्धारित योग्यताधारी आवेदकों से सहायक प्राध्यापक रिक्त पद के विरूध्द अतिथि व्याख्याता अथवा अतिथि शिक्षण सहायक पदों हेतु आवेदन आमंत्रित निर्धारित अंतिम तिथि तक आमंत्रित किये जाते हैं।


chhattisgarh higher education department vacancy 2025


department name

कार्यालय प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको
जिला-महासमुन्द (छ.ग.)
AFFILIATED TO PT. RAVISHANKAR SHUKLA 
UNIVERSITY RAIPUR 
Email- chirkocollege, mahasamund a gmail.com

post name

सहायक प्राध्यापक 
वनस्पति शास्त्र 

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 1 पद 

salary details

विभागीय नियम के अनुरूप पदों के अनुसार वेतन दिया जायेगा। 

age limit

अधिकतम 45 वर्ष तक के उम्र वाले आवेदन कर सकते हैं। 

application last date

आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि 07/08/2025 निर्धारित है।

how to apply

आवेदन पत्र कार्यालय प्राचार्य, शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको जिला-महासमुन्द (छ.ग.) के पते पर भेजें। 

selection process

ई-मेल / व्हाट्सएप द्वारा भेजे गए आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा।

भेजे गए आवेदन पत्र में मोबाईल नम्बर तथा ई-मेल आईडी एवं सभी दस्तावेजों का उल्लेख अवश्य होना चाहिए।

आवेदन पत्र लिफाफे के ऊपर रिक्त पदों के नाम एवं विषय का उल्लेख होना चाहिए।



Post a Comment

0 Comments