बीजापुर रोजगार कार्यालय द्वारा अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा, महिंद्रा लॉजिस्टिक में 1300 पदों की भर्ती
बीजापुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा दिनांक 24/09/2025 को अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, टाटा, महिंद्रा लॉजिस्टिक में कार्य करने के लिए शिक्षित एवं अशिक्षित पिकर्स/ पैकर्स, हेल्पर एवं वेल्डर के कुल 1300 रिक्त पदों में भर्ती के लिए प्लेसमेंट का आयोजन किया गया है जिसमे निर्धारित तिथि को अपने सभी दस्तावेजों के मूल एवं छायाप्रति के साथ 11 बजे उपस्थित है।
विभाग का नाम -
बीजापुर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र
पदों के नाम -
पिकर्स/ पैकर्स
हेल्पर
वेल्डर
पदों की संख्या -
पिकर्स/ पैकर्स 500 पद
हेल्पर 400 पद
वेल्डर 400 पद
पदों के लिए योग्यता -
सभी पदों के लिए शिक्षा अथवा अशिक्षित तथा वेल्डर के लिए अनुभव या वेल्डिंग का ज्ञान आवश्यक है।
वेतन -
वेल्डर को 28 हजार एवं बाकी सभी पदों के लिए 20 हजार दिया जायेगा।
उम्र सीमा -
बीजापुर रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैंप के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष है।
आवेदन की अंतिम तिथि -
बीजापुर रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैंप दिनांक 24/09/2025 को आयोजित है।
आवेदन कैसे करें -
बीजापुर रोजगार कार्यालय के प्लेसमेंट कैंप में अपने दस्तावेज वाली फाइल के साथ दिनांक 24/09/2025 को 11 बजे से पहले उपस्थित होना अनिवार्य है।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
बीजापुर रोजगार कार्यालय के पिकर्स/ पैकर्स, हेल्पर एवं वेल्डर के प्लेसमेंट में सभी पदों के लिए उपस्थित उम्मेदवार का मेडिकल एवं फिटनेस टेस्ट लेकर दस्तावेजों की जाँच करके मेरिट के आधार पर चयन किया जायेगा।
0 Comments