छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कृषि विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती

स्व. डॉ. रामचंद्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कोरिया में एग्रीकल्चर सांख्यिकी, हॉर्टिकल्चर तथा जेनेटिक्स एंड प्लांट ब्रीडिंग विषयों के लिए गेस्ट टीचर के रिक्त पदों में भर्ती के लिए  coakorea@gmail.com पर सभी दस्तावेजों के साथ दिनांक 29/09/2025 तक ऑनलाइन आवेदन मंगाया गया है। 



cg district korea recruitment 2025 guest teacher in agriculture department


विभाग का नाम -

स्व. डॉ. रामचंद्र सिंह देव कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कोरिया


पदों के नाम -

गेस्ट टीचर


पदों की संख्या -

कुल 3 पद

अनारक्षित 3

ओबीसी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

महिला

दिव्यांग


पदों के लिए योग्यता -

गेस्ट टीचर में भर्ती के लिए नेट क्वालिफाइड एवं पीएचडी डिग्री धारक अनिवार्य है।


वेतन -

गेस्ट टीचर कृषि विभाग के लिए 1800 प्रतिदिन एवं 40 हजार रूपये प्रतिमाह निर्धारित है।


उम्र सीमा -

कृषि विभाग जिला कोरिया में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए उम्र सीमा 40 वर्ष है।


आवेदन की अंतिम तिथि -

छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के कृषि विभाग में निकली वेकेंसी में आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 29/09/2025 है। 


आवेदन कैसे करें -

कृषि महाविद्यालय एवं अनुसन्धान केंद्र कोरिया छत्तीसगढ़ में गेस्ट टीचर भर्ती के लिए आवेदन दिनांक 29/09/2025 तक ऑनलाइन ईमेल coakorea@gmail.com पर भेजें। 


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

डिग्री एवं इंटरव्यू के आधार पर भर्ती की जाएगी एवं भर्ती के बाद 50 रूपये के स्टाम्प में शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा। यह भर्ती पूर्णतः अस्थायी है कभी भी रेगुलर नहीं होगा। 1 वर्ष बाद सेवा समाप्त की जाएगी पुनः प्रत्येक वर्ष नई भर्ती की जाएगी।


विभागीय सूचना