छत्तीसगढ़ वन विभाग में महिला वनरक्षक के रिक्त पदों में भर्ती
कार्यालय मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर बस्तर द्वारा जलवायु परिवर्तन विभाग के जगदलपुर वृत्त के अधीन वनमंडलों में खेल कोटे से वनरक्षक महिला के कुल 2 रिक्त पदों में भर्ती के लिए राष्ट्र स्तर के खेलों में प्रावीण्यता प्राप्त उम्मीदवारों से दिनांक 13/10/2025 तक कार्यालय नोडल अधिकारी वनमंडलाधिकारी बस्तर वनमंडल जगदलपुर पिनकोड 494001 के पते पर मंगाया गया है।
विभाग का नाम -
कार्यालय मुख्य वन संरक्षक जगदलपुर वृत्त जगदलपुर बस्तर
पदों के नाम -
वनरक्षक महिला
खेल - कैरम, तीरंदाजी
पदों की संख्या -
कुल 2 पद
अनारक्षित 2
पदों के लिए योग्यता -
वन विभाग जगदलपुर जिला बस्तर अंतर्गत वनरक्षक महिला के रिक्त पदों में भर्ती के लिए योग्यता बारहवीं उत्तीर्ण एवं खेल में प्रावीण्यता मांगी गई है।
वेतन -
वनरक्षक महिला के रिक्त पदों में भर्ती के लिए वेतन लेवल 4 (19500-62000) निर्धारित किया गया है।
उम्र सीमा -
वन विभाग जिला बस्तर जगदलपुर में वनरक्षक महिला के रिक्त पदों में भर्ती के लिए उम्र सीमा अधिकतम 40 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए।
आवेदन की अंतिम तिथि -
जगदलपुर वृत्त के अधीन वनमंडलों में खेल कोटे से वनरक्षक महिला भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 13/10/2025 तक है।
आवेदन कैसे करें -
कार्यालय नोडल अधिकारी वनमंडलाधिकारी बस्तर वनमंडल जगदलपुर पिनकोड 494001 के पते पर दिए गए प्रारूप में अपना आवेदन भरकर सभी दस्तावेजों के साथ दिनांक 13/10/2025 तक अपना आवेदन भेजें।
आवेदन शुल्क -
अनारक्षित 00
ओबीसी 00
अनुसूचित जाति 00
अनुसूचित जनजाति 00
महिला 00
दिव्यांग 00
चयन प्रक्रिया -
वन विभाग जिला बस्तर में महिला वनरक्षक पदों में भर्ती के लिए प्रतियोगी परीक्षा दिलाना होगा, 4 घंटे में 14 किलोमीटर की दूरी पैदल चलकर दिखाना होगा। मेडिकल फिटनेस परीक्षा पास करना होगा।
शारीरिक ऊंचाई -
अनुसूचित जनजाति के लिए 145 सेमी
अन्य सभी वर्ग के लिए 150 सेमी
आवेदन पत्रों की जाँच के बाद सभी परीक्षाओं से गुजरना होगा उसके बाद सभी परीक्षाओं के प्राप्तांकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाया जायेगा जिसके आधार पर चयन कर भर्ती प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
0 Comments