छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग में काउंसलर पद की भर्ती

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ चाइल्ड हेल्पलाइन यूनिट के तहत भर्ती के लिए काउंसलर के रिक्त 1 पद में भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवार से आवेदन जिला महिला एवं बाल विकास विभाग विकास अधिकारी जिला बीजापुर के पते पर डाक द्वारा आवेदन दिनांक 30/09/2025 तक भेजना सुनिश्चित करें।


chhattisgarh mahila baal vikas vibhag recruitment 2025 for counselor post


विभाग का नाम -

छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग जिला बीजापुर छत्तीसगढ़


पदों के नाम -

काउंसलर


पदों की संख्या -

अनारक्षित 1 पद

ओबीसी

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति

महिला

दिव्यांग


पदों के लिए योग्यता -

काउंसलर पद में भर्ती के लिए महिला बाल विकास विभाग चयन समिति द्वारा योग्यता काउन्सलिंग में स्नातक डिग्री, कंप्यूटर का ज्ञान, एमएस ऑफिस में कार्य, महिला बाल कल्याण क्षेत्र में 1 वर्ष का कार्य अनुभव, आपातकालीन हेल्पलाइन क्षेत्र में काम करने वाले को प्राथमिकता का निर्धारण किया गया है।


वेतन -

महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर पद के संविदा भर्ती के लिए संविदा वेतनमान प्रतिमाह 25000 दिया जायेगा।


उम्र सीमा -

महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर पद के संविदा भर्ती के लिए उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष होना चाहिए।


आवेदन की अंतिम तिथि -

बीजापुर जिले के महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर पद के संविदा भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2025 तक है।


आवेदन कैसे करें -

जिला महिला एवं बाल विकास विभाग विकास अधिकारी जिला बीजापुर के पते पर स्पीड पोस्ट से आवेदन निर्धारित अंतिम तिथि दिनांक 30/09/2025 तक अनिवार्य रूप से करें।


आवेदन शुल्क -

अनारक्षित 00

ओबीसी 00

अनुसूचित जाति 00

अनुसूचित जनजाति 00

महिला 00

दिव्यांग 00


चयन प्रक्रिया -

बीजापुर जिले के महिला बाल विकास विभाग में काउंसलर पद में भर्ती हेतु शैक्षणिक योग्यता के अंक, तकनीकी योग्यता के अंक तथा अनुभव के अंको के आधार में मेरिट लिस्ट तैयार करके चयन प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी।

काउंसलर पद में भर्ती के लिए कौशल परीक्षा एवं साक्षात्कार भी लिया जा सकता है।


विभागीय सूचना