cg vyapam hostel superintendant notification

cg vyapam hostel superintendant notification | छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हाल ही में हुए छात्रावास अधीक्षक परीक्षा सम्बन्धी सूचना

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा हाल ही में हुए भर्ती परीक्षा छात्रावास अधीक्षक श्रेणी 'द' भर्ती परीक्षा (THS24) के अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में सूचना

छत्तीसगढ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा आयुक्त, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास, इंद्रावती भवन, अटल नगर, नवा रायपुर, (छ.ग.) का पत्र क्र./ सा.स्था - 05/151/2023/7722, दिनांक 04.10.2023. पृ.पत्र क्र./ सा.स्था - 05/151/2023/7839, दिनांक 05.10.2023, पत्र क्र./ सा. स्था-05/151/ 2023-24/8805, दिनांक 30.10.2023, पत्र क्र./ सा.स्था-05/151/2024/12061, दिनांक 10.02.2024 एवं पत्र क्र. / सा. स्था-05/151/2023/12707 नवा रायपुर, दिनांक 27.02.2024 द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर एवं सहमति पर छात्रावास अधीक्षक श्रेणी "द" भर्ती परीक्षा (THS24) का आयोजन दिनांक 15-09-2024 को किया गया था ।

उक्त भर्ती परीक्षा का मॉडल उत्तर व्यापम की वेबसाइट पर प्रदर्शित किये गये एवं दावा/आपत्ति आमंत्रित की गई। तिथि का वर्णन निम्नानुसार है -

cg vyapam hostel superintendant notification


department name

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, 
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, 
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) - 492002
Website- https://vyapam.cgstate.gov.in
https://vyapamaar.cgstate.gov.in/

post name

छात्रावास अधीक्षक श्रेणी 'द'

अन्य विवरण

प्राप्त दावा-आपत्तियों का निराकरण विषय विशेषज्ञों द्वारा किया गया। तदुपरांत परीक्षा परिणाम तैयार हुआ। दिनांक 30-12-2024 को व्यापम वेबसाइट पर उक्त भर्ती परीक्षा का अंतिम उत्तर तथा परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है।

अभ्यर्थी संपूर्ण परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in. https://vyapamaar.cgstate.gov.in/ पर स्वयं का परीक्षा परिणाम प्रोफाइल में लॉगिन कर देख सकते हैं।


Post a Comment

Previous Post Next Post