cgpsc state service exam notification

cgpsc state service exam notification | छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा के लिए निर्देश

"राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 के संबंध में दिव्यांगजनों हेतु महत्वपूर्ण सूचना"

आयोग के भर्ती आदेश के तहत् राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 की लिखित परीक्षा दिनांक 09 फरवरी 2025 (रविवार) को दो सत्रों में 33 जिलों क्रमशः सरगुजा (अम्बिकापुर), कोरिया (बैकुण्ठपुर), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग, दन्तेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कवर्धा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, बलौदाबाजार-भाटापारा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, गरियाबंद, नारायणपुर, कोण्डागांव, बीजापुर, सुकमा, बेमेतरा, बालोद, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर, मोहला-मानपुर-अम्बागढ़ चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.) के निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित की जा रही है।

किसी भी अभ्यर्थी एवं उनके साथ में लिखने वाले लेखक द्वारा छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2024 में केल्क्यूलेटर का प्रयोग कभी भी नहीं कर सकेंगे। 

परीक्षा परिसर में परीक्षा के सभी निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है। यदि अभ्यर्थी द्वारा भर्ती परीक्षा के लिए केन्द्राध्यक्ष द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं करता है तो वह परीक्षा से निकाला जा सकेगा एवं उसकी परीक्षा रद्द की जाएगी।

cgpsc state service exam notification


department name

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, नवा रायपुर, 
अटल नगर (छ०ग०)
दूरभाष (का.) 0771-2439564, 0771-2331204
वेबसाईट: www.psc.cg.gov.in


Post a Comment

0 Comments