janjgir champa kendriya vidyalay recruitments for teaching and non teaching posts

जांजगीर चाम्पा केंद्रीय विद्यालय में टीचिंग एंड नॉन टीचिंग रिक्त संविदा पदों पर भर्ती

अंशकालिक संविदा शिक्षकों अनुबंध के आधार पर चल-साक्षात्कार सूचना

(Walk-in-Interview)

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में सत्र 2025-26 के लिए संविदा शिक्षकों (आवश्यकता पड़ने पर) का संरक्षित पैनल बनाने के लिए चल साक्षात्कार का आयोजन होगा ।

साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं छाया-प्रति (स्व-प्रमाणित) तथा पासपोर्ट फोटो के साथ पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय जांजगीर में उपस्थित हों । 


दिनांक 04.03.2025 (मंगलवार) 

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थ-शास्त्र एवं कंप्यूटर विज्ञान. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs)-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर अनुदेशक 

दिनांक 06.03.2025 (गुरुवार):

प्राथमिक शिक्षक (PRT), नर्स (महिला), खेल प्रशिक्षक (Sports Coach), योग प्रशिक्षक (Yoga Coach), संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक (Music & Dance Coach), काउंसलर, विशेष शिक्षक (Special Educator), बालवाटिका शिक्षिका


janjgir champa kendriya vidyalay recruitments for teaching and non teaching posts


department name

पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय, जांजगीर, (छ.ग.)

post name

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थ-शास्त्र एवं कंप्यूटर विज्ञान

प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs)-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित
कंप्यूटर अनुदेशक 

नृत्य प्रशिक्षक (Music & Dance Coach)
काउंसलर
विशेष शिक्षक (Special Educator)
बालवाटिका शिक्षिका

age limit

उम्मीदवार की आयु 01.04.2025 को 18 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए, साथ ही हिन्दी एवं अंग्रेजी में पढ़ाने की योग्यता और कंप्यूटर का कार्य साधक ज्ञान अपेक्षित है।

application last date

दिनांक 04.03.2025 (मंगलवार) 

स्नातकोत्तर शिक्षक (PGTs) हिन्दी, अंग्रेजी, भौतिक, रसायन, जीव-विज्ञान, गणित, वाणिज्य, अर्थ-शास्त्र एवं कंप्यूटर विज्ञान. प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGTs)-हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, गणित, कंप्यूटर अनुदेशक 

दिनांक 06.03.2025 (गुरुवार):

प्राथमिक शिक्षक (PRT), नर्स (महिला), खेल प्रशिक्षक (Sports Coach), योग प्रशिक्षक (Yoga Coach), संगीत एवं नृत्य प्रशिक्षक (Music & Dance Coach), काउंसलर, विशेष शिक्षक (Special Educator), बालवाटिका शिक्षिका


how to apply

साक्षात्कार हेतु इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाण पत्रों एवं छाया-प्रति (स्व-प्रमाणित) तथा पासपोर्ट फोटो के साथ साक्षात्कार की तिथि को प्रातः 8:00 से 9:00 बजे तक पंजीयन करा सकते है। शैक्षणिक योग्यता, वेतन एवं सेवा शर्तों तथा विस्तृत जानकारी हेतु विद्यालय के वेबसाईट: https://janjgir.kvs.ac.in/, https://kvsangathan.nic.in/ का अवलोकन करें ।



Post a Comment

Previous Post Next Post