केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर में पी.जी.टी, टी.जी.टी, पी०आर०टी०, स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर प्रशिक्षक, स्पोर्टस कोच, योगा टीचर, बालवाटिका टीचर पदों की भर्ती
विद्यालय में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों का पैनल बनाने के लिए चल साक्षात्कार (WALK-IN-INTERVIEW) का आयोजन दिनांकः 02/03/2025 को सुबह 8:30 बजे से विद्यालय परिसर में किया जाना है।
department name
पी.एम.श्री केन्द्रीय विद्यालय नारायणपुर
बाँस डिपो, शिक्षण केन्द्र बखरुपारा, नारायणपुर, पिन कोड:- 494661
post name
पी.जी.टी (अर्थ शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी), टी.जी.टी (सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अँग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान),
पी०आर०टी०, स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर प्रशिक्षक, स्पोर्टस कोच, योगा टीचर, बालवाटिका टीचर
age limit
18 से 65 वर्ष के मध्य आयु वाले इच्छुक योग्यता रखने वाले अभ्यार्थी https://narayanpur.kvs.ac.in/ पर जाकर या दिये गए क्यू आर कोड / लिंक के माध्यम से आवेदन फॉर्म एवं पदों के लिए निर्धारित योग्यता संबंधी निर्देश डाउनलोड कर सकते है। आवेदन पत्र को पुर्ण रूप से भरकर मूल प्रमाणित प्रतिलिपि के साथ एक स्वप्रमाणित प्रतिलिपि के साथ इस विद्यालय में उपरोक्त तिथि में प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होंगे।
application last date
पंजीकरण का समय
02/03/2025 (रविवार)
पी.जी.टी (अर्थ शास्त्र, इतिहास, अंग्रेजी, हिंदी), टी.जी.टी
(सामाजिक विज्ञान, हिन्दी, अँग्रेजी, संस्कृत, गणित, विज्ञान), पी०आर०टी०, स्टाफ नर्स, स्पेशल एजुकेटर, काउंसलर, कंप्यूटर प्रशिक्षक, स्पोर्टस कोच, योगा टीचर, बालवाटिका टीचर
8:30 AM to 10:00 AM
साक्षात्कार के समय आवेदक मूल प्रमाण पत्र, स्वप्रमाणित फोटोकॉपी की 1 प्रति, भरा हुआ आवेदन पत्र, आधार कार्ड एवं 2 रंगीन फोटोग्राफ लाएं |
नोट:- 1. टी.जी.टी एवं पी.आर.टी. पोस्ट के लिए CTET अर्हता अनिवार्य है।
how to apply
साक्षात्कार से पूर्व अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा (समय 10:30 AM से 11:30 AM) आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात किसी भी अभ्यथी को लिखित परीक्षा में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। लिखित परीक्षा का परिणाम 12:00 बजे सूचना पट पर देखा जा सकता है, तत्पश्चात चयनित परीक्षार्थियों का साक्षात्कार प्रारंभ होगा।