केंद्रीय विद्यालय सुकमा में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक विभिन्न पदों की भर्ती हेतु वेकेंसी
अंशकालीन/संविदा शिक्षकों की भर्ती हेतु kendriya vidyalay sukma में चल-साक्षात्कार की सूचना
केंद्रीय विद्यालय सुकमा में सत्र 2025-26 के लिए अंशकालीन संविदा शिक्षकों के भर्ती के लिए पैनल बनाने हेतु केंद्रीय विद्यालय सुकमा परिसर में चल-साक्षात्कार का आयोजन होना है। इच्छुक अभ्यार्थियो से अनुरोध है की आवेदन की प्रक्रिया, पदों की योग्यता एवं अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट https://sukma.kvs.ac.in/ का अवलोकन करे | चल-साक्षात्कार का आयोजन उल्लेखित तिथियों के अनुसार किया जायेगा (समय प्रातः 9:00 बजे से)
department name
केंद्रीय विद्यालय सुकमा
post name
स्नातकोतर शिक्षक (PGT)
स्नातकोतर शिक्षक (PGT)
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (TGT)
कंप्यूटर अनुदेशक
प्राथमिक शिक्षक
खेलकूद प्रशिक्षक
नर्स (केवल महिला अभ्यर्थी)
स्पेशल एजुकेटर
प्रशिक्षक (संगीत)
प्रशिक्षक (कला)
1. दिनांक 06.03.2025 (गुरुवार):-
स्नात्तकोतर शिक्षक PGT (रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, जीव विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, कंप्यूटर विज्ञान, वाणिज्य एवं अर्थशास्त्र )
प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक TGT (हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान, एवं संस्कृत) एवं कंप्यूटर अनुदेशक
2. दिनांक 07.03.2025 (शुक्रवार):- प्राथमिक शिक्षक (PRT), PRT संगीत शिक्षक, खेल प्रशिक्षक/योगप्रशिक्षक, आर्ट्स एंड क्राफ्ट शिक्षक, नर्स, स्पेशल एजुकेटर ।
eligibility
1. पी.जी.टी.अंग्रेजी / हिंदी के लिए स्नातक स्तर में तीनो वर्षों में अंग्रेजी हिंदी विषय होने अनिवार्य है ।
2. पी.जी.टी. जीव विज्ञान हेतु स्नातक स्तर में वनस्पति विज्ञान
3. पी.जी.टी. भौतिक विज्ञान हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई एक विषय होना चाहिएः भौतिक विज्ञान/इलेक्ट्रोनिक/अनुप्रयुक्त भौतिकी/परमाणु भौतिकी ।
4. पी.जी.टी. रसायन विज्ञान हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई एक विषय होना चाहिए: रसायन विज्ञान / जीव रसायन
5. पी.जी.टी. अर्थशास्त्र हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई एक विषय होना चाहिए: अर्थशास्त्र / व्यावहारिक अर्थशास्त्र / व्यावसायिक अर्थशास्त्र
6. पी.जी.टी. गणित हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई एक विषय होना चाहिए: गणित / व्यावहारिक गणित
7. टी.जी.टी. सामाजिक विज्ञान हेतु स्नातक स्तर पर निम्न में कोई दो विषय होने चाहिएः इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, एवं राजनीति शास्त्र (इनमे से इतिहास या भूगोल में से एक अनिवार्य रूप से होना चाहिए) |
application last date
साक्षात्कार के लिए -
दिनांक 06.03.2025 (गुरुवार):-
दिनांक 07.03.2025 (शुक्रवार)
how to apply
आवेदन का माध्यम विद्यालय वेबसाइट https://sukma.kvs.ac.in/ के Updates Section में उपलब्ध आवेदन पत्र को भर कर चल-साक्षात्कार के दिन प्रातः 9:00 से 11:00 बजे तक अपना पंजीकरण विद्यालय में उपस्थित होकर करवाएं। किसी अन्य माध्यम से किये गए आवेदन स्वीकार नही किये जायेंगे। एक से अधिक पदों के लिए आवेदन अलग-अलग करना होगा। चल-साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी समस्त मूल प्रमाणपत्रों, स्व सत्यापित छायाप्रतियां एवं 2 नवीनतम फोटो के साथ प्रातः 8:30 बजे उपस्थित होना सुनिश्चित करें। चल-साक्षात्कार हेतु यात्रा भत्ता देय नहीं है।
selection process
1. चल-साक्षात्कार हेतु पंजीकरण तथा योग्यता एवं दस्तावेज सत्यापन (Eligibility & Document Verification) प्रक्रिया साक्षात्कार के दिन प्रातः समय 08:30 सेप्रारम्भ होकर प्रातः 10:30 बजे तक चलेगी जिसके लिए अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र (Hard Copy) के साथ समस्त मूल प्रमाण पत्रों, स्वप्रमाणित छाया-प्रतियों एवं नवीनतम फोटो अवश्य लेकर आयें | साक्षात्कार विद्यालय में निर्धारित तिथि पर प्रातः 10:30 बजे से प्रारम्भ होगा | प्रातः 10:30 बजे तक उपस्थित अभ्यर्थियों का ही साक्षात्कार हेतु पंजीकरण किया जायेगा |
2. किसी भी प्रकार की सूचना विद्यालय वेबसाइट पर प्रेषित की जाएगी|
3. प्राथमिक शिक्षक हेतु C.T.E.T (Paper I) एवं प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक हेतु C.T.E.T (Paper II) परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। C.T.E.T. अभ्यर्थियों की अनुपस्थिति में ही Non-C.T.E.T. अभ्यर्थियों पर विचार किया जा सकता है |
4. कंप्यूटर के कार्यकारी ज्ञान के साथ हिंदी एवं अंग्रेजी माध्यम में पढ़ाने वाले एवं शैक्षणिक कार्य में अनुभवी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी |
0 Comments