केन्द्रीय विद्यालय कोरबा में शिक्षक, नर्स, स्पेशल एजुकेटर, काउन्सलर, स्पोर्टस कोच, योग कोच, आर्ट एंड काप्ट संगीत डांस कोच, कम्प्यूटर इंस्ट्रक्टर पदों की भर्ती
पूर्णतः अंशकालीक संविदा शिक्षक भर्ती हेतु चल-साक्षात्कार सूचना
केन्द्रीय विद्यालय क० 2 एनटीपीसी क० ३ कुसमुण्डा एवं क० 4 कोरबा के संयुक्त तत्वाधान में सत्र 2025-26 के लिए निम्नानुसार विभिन्न पदों हेतु पूर्णतः अंशकालिक संविदा आधार पर चल-साक्षात्कार का आयोजन किया जाना है। प्रत्येक पद हेतु न्यूनतम आवश्यक योग्यता, आवेदन पत्र का प्रारूप एवं मानदेय संबधी अन्य विस्तृत जानकारी विद्यालय की बेबसाईट https://no2korba.kvs.ac.in एवं संबंधित विद्यालय के सूचना पटल पर जारी कर दी गई है। आवेदन पत्र वेबसाईट से डाउनलोड अथवा संबधित विद्यालय से प्राप्त कर पूर्णत भरा हुआ आवेदन पत्र मय स्वयं सत्यापित प्रत्येक सेमेस्टर / वर्ष की अंकसूची / प्रमाणपत्र के साथ निर्धारित तिथि को प्रातः 8.30 पर अपने मूल दस्तावेजो के साथ संबधित विद्यालय में उपस्थित होवे।
0 Comments