balrampur bharti vacancy in jila panchayat for peon and computer operator

छत्तीसगढ़ जिला पंचायत बलरामपुर में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी

विकास आयुक्त कार्यालय SRLM प्रकोष्ठ विकास भवन, सेक्टर-19, द्वितीय तल नॉर्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक / 3357/ वि-06/NRLM/HR&A/2025 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 17.01.2025 के निर्देशानुसार राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत स्वीकृत विभिन्न पदों पर पूर्णतया एकमुश्त मानदेय आधार पर भरे जाने हेतु पदवार निर्धारित आरक्षण एवं अर्हता के अनुसार योग्यता रखने वाले पात्र आवेदकों से विज्ञापन दिनांक 07/04/2025 सायं 5:00 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय - बलरामपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। आवेदन करने हेतु जिला के वेबसाईट www.balrampur.gov.in तथा राज्य कार्यालय के वेबसाईट www.bihan.gov.in से संबंधित जानकारी / नियम शर्ते, पदवार निर्धारित योग्यता / अर्हता आदि की जानकारी प्राप्त कर सकते है तथा निर्धारित तिथि एवं समय तक उपरोक्त पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन कर सकते है। सभी पदों पर मात्र जिले के स्थानीय निवासी ही रिक्तियों पर भर्ती हेतु पात्र होंगे।


छत्तीसगढ़ जिला पंचायत बलरामपुर में भृत्य, कंप्यूटर ऑपरेटर, लेखापाल एवं अन्य बहुत से पदों की वेकेंसी


department name

कार्यालय जिला पंचायत बलरामपुर, 
जिला बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०)
E-mail ID-pddrda2012balrampur@gmail.com
drda.balrampur-cg@nic.in

post name

लेखापाल

लेखा सह एम.आई. एस. सहायक

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर

भृत्य

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 7 पद 

eligibility

लेखापाल - ग्रेजुएट + कंप्यूटर पास 

लेखा सह एम.आई. एस. सहायक  - ग्रेजुएट + कंप्यूटर पास 

कार्यालय सहायक सह डाटा एंट्री ऑपरेटर - 12वीं + कंप्यूटर पास 

भृत्य - पांचवी पास 

application last date

दिनांक 07/04/2025 तक आवेदन करें । 

how to apply

दिनांक 07/04/2025 सायं 5:00 बजे तक मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत कार्यालय - बलरामपुर, जिला-बलरामपुर-रामानुजगंज (छ०ग०) में आवेदन आमंत्रित किया जाता है। 



Post a Comment

0 Comments