Recruitment 2025 for vacant post in Women and Child Development Department Bijapur Chhattisgarh

महिला बाल विकास विभाग बीजापुर छत्तीसगढ़ में रिक्त पद में भर्ती

संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग, छ.ग. के पत्र क्रमांक/6132/मबावि/सावि / 2023-24 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 20.09.2023 के तहत मिशन शक्ति अंतर्गत आने वाली समस्त योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु जिले में जिला महिला सशक्तिकरण केन्द्र (Hub for Empowerment of Women) स्थापित किये जाने की स्वीकृति प्राप्त हुई है। इस हेतु एकमुश्त वेतन पर जेन्डर विशेषज्ञ का 01 रिक्त पद का प्रावधान है। 


Recruitment 2025 for vacant post in Women and Child Development Department Bijapur Chhattisgarh


department name

कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर (छत्तीसगढ) 
(महिला एवं बाल विकास शाखा )

post name

जेन्डर विशेषज्ञ

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 01


eligibility

जेन्डर से संबंधित कार्यो का शासकीय / अर्द्धशासकीय संस्थाओं में कम से कम 3 वर्षों का अनुभव।
कम से कम 03 वर्षों का महिलाओं के मुद्दों का अनुभव

salary details

25780.00

age limit

45 year

application last date

दिनांक 07/04/2025 तक आवेदन पत्र भेजें ।

how to apply

जिसकी पद पूर्ति किए जाने हेतु दिये गये निर्देश के अनुपालन में संलग्न तालिका में दर्शाए विवरण के अनुरूप योग्यता धारित करने वाले अभ्यर्थियों से दिनांक 07/04/2025 तक आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड़पोस्ट के माध्यम जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, कार्यालय कलेक्टर, (महिला एवं बाल विकास विभाग शाखा) जिला बीजापुर (छ.ग.) में आमंत्रित किया जाता है।

selection process

उपरोक्तानुसार अंकीय प्रणाली के आधार पर क्रमांक 5 की उप कंडिका 5.1, 5.2, 5.3 पर प्राप्त कुल 80 अंको के वैटेज के आधार पर मेरिट तैयार करते हुए चयन हेतु मेरिट लिस्ट में से प्रत्येक पद के 1:10 के रेशियो में वॉक-इन-इंटरव्यू / कौशल परीक्षा हेतु आवेदकों को आमंत्रित किया जायेगा एवं उपरोक्तानुसार प्रक्रिया के अनुसार अंतिम चयन सूची तैयार की जाएगी एवं चयन किया जाएगा।



Post a Comment

0 Comments