cg shiksha vibhg district bastar recruitment 134 posts

छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग जिला बस्तर में शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय कुल 134 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी

छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 23-08/2020/20-03/6 दिनांक 03/07/2020, संचालक लोक शिक्षण संचालनालय रायपुर के पत्र क्रमांक / स्वा.अ.अं. मा/2021-22/259 रायपुर दिनांक 13/07/2021, छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का आदेश कमांक 161 दिनॉक 10.05.2021 तथा पत्र कमांक 53,54,55,56 दिनाँक 24.06.2022 एवं छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर का आदेश कमांक 1662, 1664, 1666, 1668, 1670, 1672 एवं 1674 दिनॉक 02/05/2023 के अनुपालन में बस्तर जिले में संचालित स्वामी विवेकानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जगदलपुर एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बस्तर, तोकापाल, दरभा, करपावण्ड, किलेपाल, लोहण्डीगुड़ा, धरमपुरा, नानगुर, बकावण्ड, भानपुरी, माड़पाल, बास्तानार, करीतगांव, बड़ेचकवा, अलनार, करंजी एवं मांझीगुड़ा चिंगपाल के लिए शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय रिक्त / बैकलाग पदों पर संविदा नियुक्ति की जानी है। इस हेतु योग्य उम्मीदवारों से विज्ञापन में निहित शर्तों के अन्तर्गत निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है । 


cg shiksha vibhg district bastar recruitment 134 posts


department name

कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी, जगदलपुर 
जिला-बस्तर छ.ग. कलेक्टर एवं अध्यक्ष
उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय संचालन प्रबंधन समिति
जिला-बस्तर छ.ग.

post name

व्याख्याता 
प्रधान पाठक 
शिक्षक 
व्यायाम शिक्षक 
कंप्यूटर शिक्षक 
सहायक शिक्षक 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला 
लेखापाल 
सहायक ग्रेड 2 
ग्रंथपाल 
सहायक ग्रेड 3 
भृत्य
चौकीदार 

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 134 पद 

eligibility

व्याख्याता - स्नातकोत्तर + बीएड 
प्रधान पाठक - स्नातकोत्तर + बीएड 
शिक्षक - स्नातक + बी एड 
व्यायाम शिक्षक - बीपीएड  / डीपीएड 
कंप्यूटर शिक्षक - बीई / बीटेक / कंप्यूटर साइंस 
सहायक शिक्षक - बारहवीं + डीएड / डीएलएड 
सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला - बारहवीं साइंस 
लेखापाल - स्नातक + पीजीडीसीए 
सहायक ग्रेड 2 - स्नातक + पीजीडीसीए 
ग्रंथपाल - बीलिब / डीलिब 
सहायक ग्रेड 3 - बारहवीं + डीसीए + टाइपिंग परीक्षा उत्तीर्ण 
भृत्य - आठवीं 
चौकीदार - आठवीं

age limit

40 वर्ष तक 

application last date

आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11/04/2025 है ।

how to apply

आवेदक अपना आवेदन पत्र जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बस्तर जगदलपुर, हाता ग्राउंड के पास रैम्बो हॉटल के सामने, जगदलपुर, पिन कोड-494001 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही प्रेषित कर सकेंगें। अन्य माध्यमों से प्राप्त आवेदन पत्र मान्य नही किए जावेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 11/04/2025, दिन शुक्रवार, सांय 5:30 बजे तक होगी। समयावधि के पश्चात् प्राप्त आवेदनों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।



Post a Comment

0 Comments