छत्तीसगढ़ महिला एवं बाल विकास विभाग जिला सक्ती में रिक्त पद में भर्ती
छ.ग. शासन, मबावि, का पत्र क्रमांक एफ- 3-1/2022/मबावि/50 नवा रायपुर, दिनांक 20.12. 2024 के द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 का क्रियान्वयन के लिए संचालित नवा बिहान योजना अंतर्गत जिला सक्ती में रिक्त पदों पर पदपूर्ति की स्वीकृति प्रदान की गई है।
department name
कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास
जिला - सक्ती (छ.ग.)
post name
महिला संरक्षण अधिकारी
number of posts
कुल पदों की संख्या - 1
eligibility
विधि स्नातक + कंप्यूटर पास
salary details
वेतन मैट्रिक्स लेवल लेवल -12
प्रतिमाह एकमुश्त संविदा वेतन 51780
application last date
दिनांक 30.04.2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
योजना के अधीन महिला संरक्षण अधिकारी का पद केवल महिलाओं हेतु निर्धारित है, अतः केवल महिला अभ्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। उक्त पद हेतु आवेदन पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से दिनांक 30.04.2025 तक समय शाम 05:00 PM तक कार्यालय जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सक्ती (जेठा लवसरा रोड रिपा सेंटर) पिन कोड नं. 495689 के पते पर आमंत्रित किये जाते है।
selection process
नवा बिहान योजनान्तर्गत भर्ती संबंधी विस्तृत विवरण पृथक से परिष्टिश्ट-01 में संलग्न है। नियुक्ती निर्देश की कड़िका 2.15 के अनुसार नियोक्ता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में प्राप्त मासिक वेतन या मानदेय के सत्यापन हेतु बैंक पासबुक / बैंक स्टेटमेंट की स्वप्रमाणित छाया प्रति व शपथ पत्र 50 रू. के स्टाम्प में देना होगा शपथ पत्र में उल्लेखित हो की पासबुक में अंकित राशि उक्त अवधि का वेतन / मानदेय है। यदि यह जानकारी गलत पाई जाती है तो मेरे विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज करते हुये सेवा समाप्त की कार्यवाही की जा सकेगी। जिसके लिये मैं स्वयं जिम्मेंदार रहूँगी।
0 Comments