cg vyapam recruitment 2025 for total 113 posts in pwd department

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग में कुल 113 पदों में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन

छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 3-10/2014/19/स्था. 2 दिनांक 17.10.2024 द्वारा विभाग में उपअभियंता (सिविल) के 86 एवं उपअभियंता (विद्युत/याँत्रिकी) के 16 इस प्रकार कुल 102 रिक्त पदों को सीधी भर्ती के माध्यम से भरने की स्वीकृति प्रदान की गई है तथा छत्तीसगढ़ शासन, लोक निर्माण विभाग मंत्रालय महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर के पत्र क्रमांक एफ 3-10/2014/19/स्था.-2 दिनांक 26.12.2024 द्वारा उपरोक्त पदों पर भर्ती हेतु लिखित परीक्षा आयोजन कराने के लिए छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर को अधिकृत किया गया है।


दिव्यांगजन बैकलॉग के पदों को सम्मिलित करते हुए उपअभियंता (सिविल) के 96 एवं उपअभियंता (विद्युत/याँत्रिकी) 17 कुल 113 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से भरे जाने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों से छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल नवा रायपुर के वेबसाईट पर ऑनलाईन आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं। परीक्षा संबंधित विस्तृत जानकारी छत्तीसगढ़ व्यापम की वेबसाईट https://vyapamcg.cgstate.gov.in/ पर उपलब्ध रहेगी :-


cg vyapam recruitment 2025 for total 113 posts in pwd department


department name

कार्यालय प्रमुख अभियंता
लोक निर्माण विभाग
नार्थ ब्लॉक
सेक्टर-19, निर्माण भवन, नवा रायपुर 
अटल नगर जिला रायपुर (छत्तीसगढ़)

post name

उपअभियंता (सिविल)
राज्य शासन द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त संस्था से सिविल में न्यूनतम त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष इंजीनियरिंग उत्तीर्ण।

उपअभियंता (विद्युत/याँत्रिकी)
राज्य शासन द्वारा स्थापित मान्यता प्राप्त संस्था से इलेक्ट्रिकल एवं मेकेनिकल में न्यूनतम त्रिवर्षीय डिप्लोमा अथवा समकक्ष इंजीनियरिंग उत्तीर्ण।

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 113




Post a Comment

0 Comments