छत्तीसगढ़ व्यापम में पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन सूचना
छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा संचालक, तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक / 2024-25/ए-01/शैक्ष./ प्रवेश नियम/89/ दिनांक 08.01.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 में पी.पी.टी. प्रवेश परीक्षा के आयोजन हेतु व्यापम को प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन के लिए व्यापम के नए सरकारी पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन निर्धारित तिथि तक कर सकेंगे -
department name
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल,
रायपुर व्यापम भवन,
नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19,
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.)
Phone No.-0771-2972780
Website- https://vyapamcg.cgstate.gov.in
post name
प्री. पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा (Diploma Engineering) (PPT25)-2025
eligibility
Pre Polytechnic के लिए अर्हता :-
(1) डिप्लोमा इंजीनियरिंग एवं डिप्लोमा ऑर्किटेक्चर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से गणित एवं विज्ञान विषय के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण ।
(2) डिप्लोमा कास्ट्यूम डिजाईन एवं ड्रेस मेकिंग तथा डिप्लोमा इंटीरियर डेकोरेशन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण
(3) डिप्लोमा मार्डन ऑफिस मैनेजमेंट तथा डिप्लोमा होटल मैनेजमेंट एवं केटिरिंग टेक्नालॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण ।
(4) डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लेटरल एण्ट्री द्वितीय वर्ष) में प्रवेश हेतु (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा की परीक्षा अभातशिप द्वारा निर्धारित विषयों के साथ उत्तीर्ण अथवा डिप्लोमा इंजीनियरिंग (लेटरल एण्ट्री द्वितीय वर्ष) में प्रवेश हेतु (10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण एवं 2 वर्षीय आई.टी.आई. प्रमाण-पत्र (NCVT/SCVT) से जारी परीक्षा उत्तीर्ण ।
how to apply
ऑनलाइन आवेदन करने की विधि
Online Application Form - PPT25 में क्लिक करते ही "Application for Pre Polytechnic Entrance Exam (Diploma Engineering) (PPT25)" का एक पेज खुलेगा" जिसमें दी गई जानकारी अनुसार कार्य करें ।
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
13.03.2025 (गुरुवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
11.04.2025 (शुक्रवार) सायं 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार
12.04.2025 से 14.04.2025 सायं 5:00 बजे तक
संभावित परीक्षा तिथि
01.05.2025 (गुरुवार)
समय
पूर्वान्ह 9:00 से 12:15 बजे तक
प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि
22.04.2025 (मंगलवार)
परीक्षा केन्द्र :
33 जिला मुख्यालयों में
0 Comments