Cg Vyapam Pre. MCA Entrance Exam 2025 Onliye Application

छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा प्री.एम.सी.ए. प्रवेश परीक्षाओं के लिए करें ऑनलाइन आवेदन

छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा संचालक, तकनीकी शिक्षा, छत्तीसगढ़ का पत्र क्रमांक/2024-25/ए-01/शैक्ष./ प्रवेश नियम/89/ दिनांक 08.01.2025 के माध्यम से शैक्षणिक सत्र 2025 में प्री.एम.सी.ए. प्रवेश परीक्षाओं के आयोजन हेतु व्यापम को प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उक्त प्रस्ताव के आधार पर व्यापम द्वारा परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन देने हेतु संभावित परीक्षा का आयोजन विभाग द्वारा किया गया है। अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ व्यापम के नए पोर्टल में निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन अंतिम तिथि से पहले कर सकेंगे -


Cg Vyapam Pre. MCA Entrance Exam 2025 Onliye Application


department name

कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर
व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19, अटल नगर
नवा रायपुर (छ.ग.) -49200
Phone No.- 0771-2972780
Website- https://vyapamcg.cgstate.gov.in

post name

Pre. MCA Entrance Exam 2025

eligibility

(10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं कक्षा में गणित विषय के साथ अथवा स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से बी.ई./बी.टेक/ बीएससी/बी.कॉम/बीए/बी. वेकेशनल / बीसीए / अन्य संकाय / विषय में स्नातक उपाधि।

how to apply

Online Application Form - MCA25 में क्लिक करते ही "Application for Pre. MCA Entrance Exam-2025" का एक पेज खुलेगा" जिसमें दी गई जानकारी अनुसार कार्य करें ।

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
13.03.2025 (गुरुवार)


ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
11.04.2025 (शुक्रवार) सायं 5:00 बजे तक


त्रुटि सुधार
12.04.2025 से 14.04.2025 सायं 5:00 बजे तक


संभावित परीक्षा तिथि एवं समय
01.05.2025 (गुरुवार)


प्री.एम.सी.ए.
अपरान्ह 2:00 से 5:15 बजे तक


व्यापम वेबसाइट पर प्रवेश पत्र जारी करने की तिथि
22.04.2025 (मंगलवार)

परीक्षा केन्द्र

बिलासपुर, रायपुर

selection process

Exam Pre-requisites :-

Master of Computer Application में प्रवेश हेतु अपेक्षित शैक्षणिक अर्हताएँ :-

(10+2) शिक्षा प्रणाली के अंतर्गत 12वीं कक्षा में गणित विषय के साथ अथवा स्नातक स्तर पर गणित विषय के साथ मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्था से बी.ई./बी.टेक/ बीएससी/बी.कॉम/बीए/बी. वेकेशनल / बीसीए / अन्य संकाय / विषय में स्नातक उपाधि। अनारक्षित वर्ग के लिए कम से कम 50 प्रतिशत प्राप्तांकों एवं छत्तीसगढ़ के अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा निःशक्तता से बाधित के लिए 45 प्रतिशत प्राप्ताकों के साथ उत्तीर्ण। गणित से सम्बंधित गणित के अन्य विषय जैसे- बिजनेस गणित, बेसिक गणित आदि मान्य नहीं किये जायेंगे तथापि गणित के उच्च विषय जैसे उच्च गणित मान्य किये जायेंगे ।





Post a Comment

0 Comments