छत्तीसगढ़ व्यापमं में निकली है कुल 128 पदों में भर्ती के लिए वेकेंसी
छत्तीसगढ़ के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, रायपुर में उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभिंयता (वि./ यां.) के रिक्त 128 पदों की भर्ती परीक्षा (PHSE25) के लिए आवेदन सूचना
छ.ग. व्यापम, नवा रायपुर द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, में निकली हुई वेकेंसी में रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन की समय सारिणी कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। अभ्यर्थी व्यापम के अधिकारिक के पोर्टल में ऑनलाइन आवेदन निम्नानुसार कर सकेंगे -
department name
कार्यालय छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल
रायपुर व्यापम भवन, नार्थ ब्लॉक, सेक्टर-19
अटल नगर, नवा रायपुर (छ.ग.) -492002
Phone No.-0771-2972780
Website- https://vyapamcg.cgstate.gov.in
post name
उप अभियंता (सिविल) एवं उप अभिंयता (वि./ यां.)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 128 पद
eligibility
इंजीनियरिंग
salary details
वेतन लेवल 8
age limit
45 वर्ष तक
application last date
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की प्रारंभिक तिथि
11.03.2025 (मंगलवार)
ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि
01.04.2025 (मंगलवार) सायं 5:00 बजे तक
त्रुटि सुधार
02.04.2025 से 04.04.2025 तक
संभावित परीक्षा तिथि
27.04.2025 (रविवार)
समय
पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक
परीक्षा केन्द्र :
05 जिला मुख्यालयों में
(अम्बिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर, रायपुर)
how to apply
ऑनलाइन आवेदन करें
selection process
लिखित परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर भर्ती होगा
0 Comments