chhattisgarh deendayal yojna recruitment for graduate and computer pass jobs 2025

छत्तीसगढ़ दीनदयाल अंत्योदय योजना में कंप्यूटर एवं स्नातक डिग्री वालों के लिए सरकारी नौकरी वेकेंसी

छत्तीरागढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन 'बिहान' छत्तीरागढ़ राज्य के मूल निवासियों से जिला/विकासखण्ड स्तर के रिक्त पद यथाः क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा), लेखा सह एम.आई.एस. सहायक (संविदा) इत्यादि पदो पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 10/03/2025 से 25/03/2025 तक कार्यालयीन समय 5:30 बजे तक भर्ती सूचना में दर्शित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम स्व-प्रमाणित फोटो के साथ कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही, जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड़ पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल/अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नही किये जावेंगे एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जावेगा।


chhattisgarh deendayal yojna recruitment for graduate and computer pass jobs 2025


department name

कार्यालय जिला पंचायत, गौरेला पेण्ड्रा मरवाही (छ.ग.) 
दीनदयाल अंत्योदय योजना 
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन "बिहान"
ई-मेल-dmm.gpm@gmail.com

post name

क्षेत्रीय समन्वयक

लेखा सह एम.आई.एस. सहायक

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 3 पद 

eligibility

स्नातक + कंप्यूटर उत्तीर्ण

salary details


age limit

45 वर्ष तक 

application last date

दिनांक 10/03/2025 से 25/03/2025 तक आवेदन भेजें ।

how to apply

आवेदन केवल पंजीकृत डाक / स्पीड़ पोस्ट के माध्यम से दिनांक 10/03/2025 से 25/03/2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय पर जिला पंचायत गौरेला पेण्ड्रा मरवाही में ही स्वीकार किये जावेंगे।



Post a Comment

0 Comments