chhattisgarh district sukma govt jobs vacancy 2025

छत्तीसगढ़ प्रगति महिला संकुल स्तरीय संगठन में रिक्त पदों पर भर्ती

एकीकृत फार्मिंग क्लस्टर अंतर्गत आईएफसी एंकर ग्रामीण क्षेत्रों के आजीविका सवंर्धन हेतु फार्म, ऑफ फार्म एवं नॉनफार्म आजीविका अंतर्गत विभिन्न कार्य जैसे एग्रो इकोलॉजिकल पद्धति, मिट्टी के स्वास्थ्य और जल स्तर में सुधार, फसल विविधीकरण और उत्पादकता में सुधार एवं एग्री न्यूट्री गार्डन के माध्यम से पोषण में सुधार, पशुधन प्रबंधन, नस्ल में सुधार, समय पर पशु चिकित्सा, देखभाल और टीकाकरण को अपनाकर महिला स्व सहायता समूह सदस्यों मुख्यतः महिला किसानों एवं पशुपालकों के आजीविका स्तर को बढ़ाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत क्लस्टर संगठन को क्रियान्वयन एजेंसी के रूप में चयनित किया गया है। इस कार्य के संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु आई.एफ.सी. एंकर की भर्ती की जानी है। जिस हेतु इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित है। उक्त आई.एफ. • सी. एंकर की भर्ती पूर्णकालिक के लिए ही होगी। यह भर्तियां पूर्ण रूप से राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, बिहान अंतर्गत गठित क्लस्टर संगठन के स्वामित्व के अधीन होगी। इसका किसी भी शासकीय, अर्द्ध-शासकीय, निजी संस्था से कोई संबंध नहीं है।


chhattisgarh district sukma govt jobs vacancy 2025


department name

प्रगति महिला संकुल स्तरीय संगठन, तालनार
विकासखण्ड, छिंदगढ़, जिला सुकमा, छ.ग.

post name

आई.एफ.सी. एंकर

eligibility

शासन द्वारा भान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कृषि, उद्यनिकी एवं संबंधित विषय में स्नातक उपाधि।

निर्धारित शैक्षणिक अर्हता उपरांत फील्ड स्तर पर कृषि एवं पशुपालन आधारित आजीविका कार्य का न्यूनतम 01 वर्ष का कार्यानुभव।

कम्प्यूटर एवं एम.एस. ऑफिस में कार्य करने में दक्ष, हिन्दी व अग्रेजी टाईपिंग आती हो।

रिपोर्ट लेखा एवं डेटा प्रबंधन में दक्षता।

क्षेत्र भ्रमण के लिए आवश्यक समस्त दस्तावेज सहित स्वयं का वाहन (दो-पहिया)।

salary details

30,000/-

age limit

45 वर्ष तक

application last date

अंतिम तिथि 25.03.2025 है ।

how to apply

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि 13:03.2025 व अंतिम तिथि 25.03.2025 को समय शायं 5.00 बजे अपरान्ह तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत, छिंदगढ़ (एन०आर०एल०एम० शाखा) जिला सुकमा, छ.ग. के पते पर रजिस्टर्ड डाक द्वारा प्रेषित किये जा सकते है।

selection process

IFC एंकर की नियुक्ति उपरांत परवीक्षा अवधि न्यूनतम 01 माह की होगी। उक्त अवधि में कार्य मूल्यांकन उपरांत 11 माह के लिए नियुक्ति अवधि बढ़ायी जायेगी। साथ ही नियुक्ति उपरांत 01 वर्ष पूर्ण होने पर सीएलएफ अंतर्गत गठित समिति द्वारा कार्य की समीक्षा के आधार पर विभिन्न KPI में न्यूनतम 75 प्रतिशत स्कोर प्राप्त करने पर नियुक्ति आगामी 01 वर्ष के लिए बढ़ायी जा सकती है।



Post a Comment

0 Comments