नारायणपुर छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती
वॉक-इन इन्टरव्यू
दिनांक 28.03.2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्रस्तुत कर सकते है, वॉक-इन-इंटरव्ययू के माध्यम कलेक्टर महोदया जिला नारायणपुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिला खनिज न्यास निधि (डीएमएफ) के तहत योग्यताधारी स्त्री रोग विशेषज्ञ, शैक्षणिक / तकनीकी योग्यता अनुभव के आधार पर संविदा नियुक्त्ति प्रदाय किया जाना है। जिस हेतु पदो का विवरण, निर्धारित मापदंड एवं मानदेय निम्नानुसार है ।
department name
कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
नारायणपुर जिला - नारायणपुर (छ०ग०)
दूरभाष न० 07781-252483
e-mail-cmho.npur@gmail.com
post name
स्त्री रोग विशेषज्ञ
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद अनारक्षित
eligibility
स्त्री रोग विशेषज्ञ, संबंधित चिकित्सा परिषद में पंजीकरण, आवश्यक योग्यता के अनुसार और नैदानिक कार्य अनुभव। (मूल वेतन परक्राम्य) भर्ती सरकार और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भर्ती नियमों के अनुसार होगी। जिला अस्पताल के पद के लिए
application last date
दिनांक 28.03.2025 तक आवेदन करें ।
how to apply
योग्यताधारी कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला नारायणपुर में ओरिजनल दस्तावेज के साथ दिनांक 28.03.2025 को पूर्वान्ह 10.00 बजे से अपरान्ह 12.00 बजे तक सम्पूर्ण दस्तावेज के सत्यापित छायाप्रति के साथ आवेदन जमा करेगें। निर्धारित समय के पश्चात आवेदन स्वीकार्य किया जावेगा।
0 Comments