jila panchayat narayanpur vacancy 2025 for various class three and fourth posts

जिला पंचायत नारायणपुर छत्तीसगढ़ में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती

वाक इन इन्टरव्यू हेतु सखी वन स्टॉप सेंटर में व्यक्तिगत सेवा प्रदाता के रूप में कार्य करने हेतु पात्र आवेदकों के लिए सूचना

संचालनालय महिला एवं बाल विकास छ०ग० इंद्रवती भवन ब्लॉक 1 द्वितीय तल नवा रायपुर, अटल नगर का पत्र कमांक 10478/मबावि/मसामि / सखी-4/2024 -25 नव रायपुर दिनांक 27.11.2024 के अनुसार जिला नारायणपुर अंतर्गत संचालित "सखी" वन स्टॉप सेंटर में स्वीकृत सेवाप्रदाता के रिक्त पद कमशः- (1) केन्द्रप्रशासक 01(2) साइको सोशल काउंसलर -01, (3) केस वर्कर-01, (3) पैरालीगल कार्मिक / वकील- 01, (4) पैरा मेडिकल कार्मिक-01, (5) सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड-03, कुल 08 पदों पर भर्ती किया जाना है। इस हेतु निर्धारित पात्रता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों का आवेदन आमंत्रित किया जाना है। 


jila panchayat narayanpur vacancy 2025 for various class three and fourth posts


department name

जिला पंचायत नारायणपुर 

post name

(1) केन्द्रप्रशासक 01
(2) साइको सोशल काउंसलर -01, 
(3) केस वर्कर-01, 
(3) पैरालीगल कार्मिक / वकील- 01, 
(4) पैरा मेडिकल कार्मिक-01, 
(5) सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड-03

number of posts

कुल पदों की संख्या  - कुल 08 पद

application last date

दिनांक 05/04/2025 तक आवेदन करें 

how to apply

दिनांक 05/04/2025 को प्रातः 09:00 बजे अभ्यर्थी जिला पंचायत संसाधन केन्द्र भवन जिला पंचायत जिला नारायणपुर में उपस्थित हो सकेंगे।

selection process

चयन प्रक्रिया :-

1. प्राप्त आवेदनो के जांच पश्चात् पात्र अभ्यर्थियों से साक्षात्कार लिया जायेगा।

2. "सखी" वन स्टॉप सेंटर अंतर्गत रिक्त 08 पदों के लिए नियुक्तिकर्ता अधिकारी जिला कलेक्टर होंगे।

3. आवेदनों के मूल्यांकन हेतु अंकीय प्रणाली में निम्नानुसार अंक रखे जायेंगे-

3.1 वांछित न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता में प्राप्त प्रतिशत पर 100 अंकों Weightage के देते हुए अधिकतम 60 अंक ।

3.2 न्यूनतम अनुभव के पश्चात् प्रत्येक अतिरिक्त वर्ष अनुभव के लिए 02 अंक दिये जायेंगे, अधिकतम 10 अंक ।

3.3 राज्य के महिला हेल्पलाइन या सखी वन स्टॉप सेंटर के क्षेत्र में कार्य अनुभव रखने वाले आवेदक को बोनस अंक के रूप में प्रतिवर्ष के लिए 02 अंक दिये जायेंगे जो अधिकतम 10 अंक तक होगा।

3.4 उपरोक्त के आधार पर कुल 80 अंक के आधार पर मैरिट तैयार की जायेगी। 3.15 "वॉक-इन-इन्टरव्यू" हेतु 20 अंक निर्धारित रहेंगे, अभ्यर्थी को स्थानीय भाषा/बोली / छत्तीसगढ़ / गोंडी / हत्बी का ज्ञान होना आवश्यक है, "वॉक-इन इन्टरव्यू" के दौरान इस आधार पर भी मापदंड रखा जायेगा।



Post a Comment

0 Comments