chhattisgarh mahila baal vikas vibhag govt job vacancy 2025

छत्तीसगढ़ महिला बाल विकास विभाग जिला दंतेवाड़ा में तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के विभिन्न पदों पर भर्ती

मिशन शक्ति अंतर्गत पूर्व में सचालित "सखी" वनस्टॉप सेंटर दन्तेवाड़ा हेतु 06 पदों पर सेवा प्रदाता के रूप में भर्ती सूचना  जारी कर वॉक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से निम्नानुसार पदों की भर्ती हेतु दिनांक 25-3-025 को सायं 5:30 बजे निर्धारित प्रारूप में आवेदन आमंत्रित किये जाते है :-

छ.ग. शासन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा जिला दंतेवाड़ा के लिए पत्र क्रमांक/4077 दिनांक 14. 11.2022 के द्वारा सखी वन स्टॉप सेंटर का संचालन नवीन वित्तीय मापदण्ड एवं मानव संसाधन के प्रावधान के अनुसार किये जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई है। सखी वन स्टॉप सेंटर का नवीन मागदर्शिका 2022 मापदण्ड अनुसार संचालन किया जाना है।

पैरा लीगल कार्मिक / वकील 01 पद, पैरा मेडिकल कार्मिक 01 पद, कार्यालय सहायक 01 पद, सुरक्षा गार्ड / नाईट गार्ड 03 पद सेवा प्रदाता का चयन किया जाना है। इस हेतु पात्र आवेदकों से (व्यक्तिगत सेवाप्रदाता) पद हेतु दिनांक 11-3-2025 से दिनांक 25-3-025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक पता-संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला दन्तेवाड़ा पिन कोड 494449 में आवेदन पत्र स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है। 


chhattisgarh mahila baal vikas vibhag govt job vacancy 2025


department name

कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी
महिला एवं बाल विकास विभाग 
(सखी वन स्टॉप सेंटर)

post name

पैरा लीगल कार्मिक/वकील

पैरा मेडिकल कार्मिक

कार्यालय सहायक

सुरक्षा गार्ड/नाईट गार्ड

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 06

age limit

45 वर्ष तक 

application last date

 आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 25-3-2 संध्या 5.00 बजे तक

how to apply

आवेदन दिनांक 25-3-025 तक समय प्रातः 10:00 बजे से 5:30 बजे तक पता-संयुक्त जिला कार्यालय भवन, कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला दन्तेवाड़ा पिन कोड 494449 में आवेदन पत्र पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट/कोरियर के माध्यम से ही आंमत्रित किये जाते है।

टीपः- नियम व शर्तें आवेदन का प्रारूप एवं समस्त जानकारी हेतु कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास, दन्तेवाड़ा के सूचना पटल पर एवं जिला दन्तेवाड़ा के वेब साईट (एन.आई.सी.) www.dantewada.gov.in दन्तेवाड़ा से जानकारी ले सकते है।


Post a Comment

0 Comments