जिला पंचायत दुर्ग में स्नातक एवं कंप्यूटर पास के लिए सरकारी नौकरी वेकेंसी
कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग के आदेश क्रमांक / 5934/ दुर्ग, दिनांक 12.03.2025 के माध्यम से गठित जिला स्तरीय चयन समिति की बैठक में प्रदाय अनुशंसा के आधार पर छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत विकासखंड स्तर के जनपद पंचायतों में रिक्त पद क्षेत्रीय समन्वयक (संविदा) एaवं लेखा सह MIS सहायक (संविदा) पदों पर भर्ती हेतु वांछित अर्हताधारी एवं इच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन दिनांक 12.03.2025 से 26.03.2025 तक कार्यालयीन समय 5.00 बजे तक विज्ञापन में दर्शित शैक्षणिक योग्यता, आवश्यक दस्तावेजों तथा नवीनतम स्व-प्रमाणित फोटो के साथ कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दुर्ग, छ.ग. के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड़ पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किया जाता है। व्यक्तिगत रूप से सीधे आवेदन अथवा ई-मेल अथवा अन्य इलेक्ट्रानिक माध्यम से स्वीकार नही किये जावेगें एवं अंतिम तिथि के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्र को स्वमेव निरस्त माना जावेगा।
department name
कार्यालय जिला पंचायत दुर्ग (छ.ग.)
post name
क्षेत्रीय समन्वयक
लेखा सह MIS सहायक
number of posts
कुल पदों की संख्या - 2 पद
eligibility
दोनों पदों के लिए स्नातक + कंप्यूटर कोर्स अनिवार्य है
salary details
26 हजार रूपये तक
age limit
45 वर्ष तक
application last date
दिनांक 26.03.2025 तक आवेदन भेजें ।
how to apply
आवेदन पत्र बंद स्पीड पोस्ट से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत दुर्ग छत्तीसगढ़ के पते पर दिनांक 26.03.2025 तक कार्यालयीन दिवस एवं समय शाम 5.00 बजे तक प्राप्त किये जावेंगे।
selection process
चयन प्रक्रिया यदि प्राप्त आवेदन पत्रों की संख्या अधिक होती है तो वरीयता क्रम के आधार पर कौशल परीक्षा के लिए एक पद के विरूद्ध 10 आवेदकों को बुलाया जायेगा। शैक्षणिक योग्यता अनुभव का अंक एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त अंक को मिलाकर प्रावीण्य सूची तैयार की जायेगी एवं सर्वोच्च अंक अर्जित करने वाले आवेदक को नियुक्ति दिया जावेगा एवं क्रमशः कम अंक पाने वाले आवेदकों को 01 वर्ष वरियता क्रम में प्रतिक्षा सूची में रखा जावेगा एवं भविष्य में पद रिक्त होता है तो उसे वरियता क्रम के प्रतिक्षा सूची से भरा जावेगा।
0 Comments