छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग में विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) के 100 पदों में भर्ती की मिली है अनुमति
विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर) के पद पर भर्ती की अनुमति बाबत्।
राज्य शासन एतद द्वारा रिट पिटीशन (सिविल) 132/2016 द्वारा रजनीश कुमार पाण्डेय एवं अन्य विरुद्ध यूनियम ऑफ इंडिया एवं अन्य के प्रकरण में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार राज्य के शालाओं में स्पेशल एजुकेटर के स्वीकृत कुल 848 पदों मे से वर्तमान में 100 पदों की भर्ती हेतु अनुमति प्रदान की जाती है।
उक्त अनुमति वित्त विभाग के जावक कमांक 460/ वित्त विभाग/ब-3. दिनांक 21.03.2025 द्वारा दी गई सहमति के आधार पर प्रदान की जाती है।
department name
छत्तीसगढ़ शासन स्कूल शिक्षा विभाग
महानदी भवन, नवा रायपुर अटल नगर
लोक शिक्षण संचालनालय,
इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर अटल नगर
post name
विशेष शिक्षक (स्पेशल एजुकेटर)
number of posts
कुल पदों की संख्या - 100
0 Comments