govt jobs vacancy 2025 in chhattisgarh sarangarh bilaigarh district

छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सरकारी नौकरी के लिए वेकेंसी

छ.ग. शासन, मबावि, का पत्र क्रमांक एफ- 3-1/2022/मबावि/50 नवा रायपुर, दिनांक 20.12.2024 के द्वारा घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम 2005 का क्रियान्वयन के लिए संचालित नवा बिहान योजना अंतर्गत जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ में रिक्त पदों पर पदपूर्ति की स्वीकृति प्रदान की गई है। विज्ञापित का विवरण निम्नानुसार है :-

नवा बिहान योजना अंतर्गत महिला संरक्षण अधिकारी के चयन हेतु उल्लेखित न्यूनतम आर्हता, अनिवार्य न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता, अनिवार्य कौशल, अनिवार्य अनुभव एवं वांछित अतिरिक्त योग्यता एवं अन्य शर्तों का विवरण निम्नानुसार है :-


govt jobs vacancy 2025 in chhattisgarh sarangarh bilaigarh district


department name

कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी 
महिला एवं बाल विकास विभाग, 
जिला-सारंगढ़-बिलाईगढ़ (छ.ग.)
दूरभाषनम्बर- 07768-299556,
ई-मेलआई.डी. -dwcd-sb@cg.gov.in

post name

महिला संरक्षण अधिकारी

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 1

eligibility

विधि स्नातक /एमएसडब्ल्यू

कम्प्यूटर पर एम.एस. ऑफिस
वेब आधारित सॉफ्टवेयर में सक्षम होना चाहिए।

विधि स्नातक पंजीकृत

एमएसडब्ल्यू में कम से कम 05 वर्ष का अनुभव

अंग्रेजी एवं स्थानीय भाषा का ज्ञान।

salary details

तन मैट्रिक्स लेवल

लेवल-12

प्रतिमाह एकमुश्त संविदा वेतन

51780

age limit

45 वर्ष तक 

application last date

दिनांक 07.04.2025 तक आवेदन भेजें ।

how to apply

इस भर्ती के लिए केवल महिला अभ्यर्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे। दिए गए पद हेतु आवेदन कोरियर के माध्यम दिनांक 07.04.2025 तक छत्तीसगढ़ के कार्यालय जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ के पते पर आमंत्रित किये जाते है।

selection process

शैक्षणिक योग्यता मेंअधिकतम 60 अंक।

अनुभव के लिए 02 अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे। 
अधिकतम 20 अंक 

स्किल टेस्ट से संबंधित परीक्षा पर 20 अंक

महिला उम्मीदवारों की ही मैरिट सूची तैयार की जाएगी।

मैरिट सूची तैयार करते समय चयन हेतु समान अंक प्राप्त होने की स्थिति में अभ्यर्थियों की जन्मतिथि को आधार मानकर वरीयता तय की जायेगी, जिन उम्मीदवारों की जन्मतिथि पहले होगी उन्हें वरीयता प्रदान की जायेगी।



Post a Comment

0 Comments