jashpur jila panchayat official jobs for peon accountant assistant and other various posts

जशपुर जिला पंचायत में भृत्य, लेखा सहायक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती

मिशन संचालक, विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ, विकास भवन, सेक्टर-19. द्वितीय तल, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ के प्राप्त क्रमांक 3357/वि-6/NRLM / HR&A / 2025 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.01.2025 के परिपेक्ष्य में जिला पंचायत-जशपुर में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं भृत्य के संविदा पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 10-03-2025


से दिनांक 27-03-2025 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कार्यालय, जिला पंचायत जशपुर जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन 496331 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से एवं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।

छत्तीसगढ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 306/3433/2024/22-1, नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 17.01.2025 में दिए गए पदों की भर्ती हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर मिशन संचालन, विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ, विकास भवन, सेक्टर-19, द्वितीय तल, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ से प्राप्त पत्र क्रमांक 3357/वि-6/NRLM/HR&A/2025 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.01.2025 के तहत् छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर संविदा नियुक्ति के विभिन्न पद हेतु आवेदन दिनांक 10.03.2025 से दिनांक 27.03.2025 तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन 496331 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। सीधे अथवा ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।


jashpur jila panchayat official jobs for peon accountant assistant and other various posts


department name

कार्यालय जिला पंचायत जशपुर, जिला. जशपुर (छ०ग०)

post name

विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक

क्षेत्रीय समन्वयक

लेखा सह एम.आई.एस. सहायक

भृत्य

number of posts

कुल पदों की संख्या  - 9 पद 

age limit

आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं

application last date

दिनांक.27. 03.2025 तक आवेदन करें ।

how to apply

निर्धारित प्रारूप में आवेदन बंद लिफाफे में पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट से दिनांक 10.03.2025 से दिनांक.27. 03.2025 तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, जिला पंचायत जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन-496331 में स्वीकार किया जाएगा। आवेदन पत्र में फोटो, समस्त शैक्षणिक एवं अनुभव संबंधी दस्तावेज की प्रति आवेदक द्वारा स्व प्रमाणित होना अनिवार्य है। अन्यथा आवदेन पत्र निरस्त माना जाएगा।

selection process

1 प्राप्त आवेदन पत्रों एवं संलग्न दस्तावेजों की स्क्रूटनी उपरांत दावा-आपत्ति हेतु पात्र-अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, सूचना एवं अन्य निर्देशों का प्रकाशन जिले के वेबसाईट www.jashpur.nic.in एवं छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के वेबसाईट www.bihan.gov.in में पृथक से किया जाएगा। समय अनुसार इसके अवलोकन की जिम्मेदारी अभ्यर्थियों की होगी। अन्य किसी भी माध्यम से पृथक से कोई सूचना अभ्यर्थी को नहीं दी जाएगी।

2 दावा आपत्ति हेतु निर्धारित तिथि में केवल आवेदन पत्र में भरे गए दस्तावेज के संबंध में ही मान्य किया जावेगा। अन्य नवीन दस्तावेज मान्य नहीं किया जावेगा।



Post a Comment

Previous Post Next Post