जशपुर जिला पंचायत में भृत्य, लेखा सहायक, क्षेत्रीय समन्वयक एवं अन्य बहुत से पदों की भर्ती
मिशन संचालक, विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ, विकास भवन, सेक्टर-19. द्वितीय तल, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ के प्राप्त क्रमांक 3357/वि-6/NRLM / HR&A / 2025 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.01.2025 के परिपेक्ष्य में जिला पंचायत-जशपुर में विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक, लेखा सह एम.आई.एस. सहायक एवं भृत्य के संविदा पदों की पूर्ति हेतु निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक अभ्यर्थियों से दिनांक 10-03-2025
से दिनांक 27-03-2025 सायं 5.00 बजे तक आवेदन कार्यालय, जिला पंचायत जशपुर जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन 496331 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। अन्य किसी भी माध्यम से एवं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
छत्तीसगढ शासन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर, जिला-रायपुर छ.ग. के पत्र क्रमांक 306/3433/2024/22-1, नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 17.01.2025 में दिए गए पदों की भर्ती हेतु प्रशासकीय स्वीकृति के आधार पर मिशन संचालन, विकास आयुक्त कार्यालय, SRLM प्रकोष्ठ, विकास भवन, सेक्टर-19, द्वितीय तल, नार्थ ब्लॉक, नवा रायपुर अटल नगर छत्तीसगढ से प्राप्त पत्र क्रमांक 3357/वि-6/NRLM/HR&A/2025 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 17.01.2025 के तहत् छत्तीसगढ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत जिला स्तर एवं विकासखण्ड स्तर पर संविदा नियुक्ति के विभिन्न पद हेतु आवेदन दिनांक 10.03.2025 से दिनांक 27.03.2025 तक सायं 5.00 बजे तक कार्यालय, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जशपुर, जिला-जशपुर (छ.ग.) पिन 496331 के पते पर पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट के माध्यम से आमंत्रित किये जाते हैं। सीधे अथवा ई-मेल के माध्यम से एवं निर्धारित तिथि व समय के पश्चात् प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को स्वीकार नहीं किया जाएगा।